IND vs AUS ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में आज भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी। ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के मैदान पर मुकाबला खेलेगी। टीम के लिए जरूरी है कि पहला मुकाबला अपने नाम किया जाए, क्योंकि विश्व कप 2023 में किसी भी टीम के पास ज्यादा समय नहीं होता है। आज के मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से 3 खिलाड़ी कमाल कर सकते हैं। इन 3 खिलाड़ी पर सभी की नजर भी रहेगी। तो चलिए बताते हैं आपको इन खिलाड़ियों के बारे में।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं। जहां बात चेन्नई के मैदान की आ जाती है तो हार्दिक के रिकॉर्ड भी शानदार हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ समय में कमाल का क्रिकेट भी खेला है। इसलिए भरोसा इस खिलाड़ी पर किया जा सकता है।
रविन्द्र जडेजा
पांड्या के बाद नाम है रविन्द्र जडेजा का। रविन्द्र जडेजा चेन्नई के मैदान को अच्छे से जानते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए रविन्द्र जडेजा को बहुत समय हो गया है। तो इस अनुभव का फायदा जडेजा को मिल सकता है। जडेजा भी टीम के लिए गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में कमाल करते हैं।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी के ऊपर भी सभी की नजर रहेंगी। चेन्नई के चेपॉक के लिए मोहम्मद शमी एकदम फिट साबित होते हैं। शमी के पास वैरियशन हैं, जिसका फायदा ये बड़ा गेंदबाज उठा सकता है। इसके अलावा पिछली कई सीरीज में शमी ने कमाल की गेंदबाजी की है। हालांकि देखने वाली बात रहती है कि शमी अपनी फिटनेस पर किस तरह से काम करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस , जोश इंग्लिस
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर ,शुभमन गिल