नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीमें मोहाली पहुंच चुकी हैं। शनिवार को कई सितारे मोहाली पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया ने 20 सितंबर को भारत के खिलाफ अपने पहले टी20 मैच के लिए मोहाली में अभ्यास शुरू कर दिया है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया। भारतीय टीम भी यहां अभ्यास शुरू करेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाड़ी धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं। हर्षल पटेल सबसे पहले आने वाले पहले खिलाड़ियों में से एक रहे।
Arrivals have begun! 🎉
---विज्ञापन---The first player from Team India has arrived. Welcoming @HarshalPatel23 to the city beautiful 🤩 @BCCI #IndvsAus #PCA #cricket #TeamIndia @gulzarchahal pic.twitter.com/zVGJDdMxOI
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 17, 2022
---विज्ञापन---
भारतीय टीम का का पूरा फोकस एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद अपने प्रदर्शन को पटरी पर लाना है। फैंस ने अपने फेवरेट खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। टिकट खरीदने के लिए मोहाली स्टेडियम के बाहर जबर्दस्त भीड़ लग रही है। एक फैन ने कहा- इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। विराट कोहली को यहां खेलते देखना काफी शानदार बात होगी। चक दे फट्टे, भारत माता की जय के नारों से पूरा स्टेडियम गूंजेगा।
Tell us you all are as excited as Dhoni Super Fan to watch #IndvsAus at PCA, Mohali. 🇮🇳💙@gulzarchahal @BCCI @CricketAus #gulzarchahal #1stT20I #pca #pcanews #punjabcricket #punjab #cricket #teamindia #indiancricketteam #punjabcricketnews #cricketnews #fans #cricketfans pic.twitter.com/y3kEVo3xNT
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 16, 2022
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिच और परिस्थितियों के अभ्यस्त होने की कोशिश में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। फिंच की अगुवाई वाली टीम की मुख्य समस्या बल्लेबाजी रही है और वे इसमें सुधार करना चाहेंगे। तीन मैचों की टी20 सीरीज से भारत और ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का आखिरी मौका मिलेगा।
Walking tall!@DineshKarthik arrives ahead of #IndvsAus T20I to be held at I.S. Bindra Stadium, PCA@gulzarchahal @BCCI @CricketAus #1stT20I #pca #pcanews #punjabcricket #punjab #cricket #teamindia #indiancricketteam #punjabcricketnews #cricketnews #DineshKarthik pic.twitter.com/46iKEwjLdz
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 17, 2022
IND vs AUS T20 सीरीज शेड्यूल
IND vs AUS 1st T20I, SEP 20, Mohali
IND vs AUS दूसरा T20I, 23 सितंबर, नागपुर
IND vs AUS तीसरा T20I, 25 सितंबर, हैदराबाद
IND vs AUS स्क्वाड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
And here we have @Gmaxi_32 in the nets for the practice session ahead of IndvsAus T20I@gulzarchahal @BCCI @CricketAus #1stT20I #pca #pcanews #punjabcricket #punjab #cricket #teamindia #indiancricketteam #punjabcricketnews #cricketnews #president #fans #cricketfans #glenmaxwell pic.twitter.com/wWOfQGJXQ3
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 17, 2022
ऑस्ट्रेलिया टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा।