नई दिल्ली: भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। उसके कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं तो कई निजी कारणों से देश लौट गए हैं। टीम ऑस्ट्रेलिया अगले दो टेस्ट के बाद 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लग गया है। स्टार ऑलराउंडर मैक्सवेल की कलाई टूट गइ्र है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मैदान पर लगभग चार महीने बाद वापसी की। लगभग 4 महीनों के बाद मैक्सवेल ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में वापसी की। वह पैर में चोट के चलते वह क्रिकेट से दूर थे। कमबैक मैच उनके लिए खास नहीं रहा। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विक्टोरिया के लिए खेलते हुए मैक्सवेल को कलाई में चोट लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
मैक्सवेल की कलाई टूटी
विक्टोरिया बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया के मैच में मैक्सवेल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। तभी बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर गेंद उनकी ओर गई। ये कैच तो नहीं था पर उसे फील्ड करने के चक्कर में गेंद मैक्सवेल की कलाई पर जोर से लगी। इस चोट के मारे उन्होंने वहीं पर अपनी कलाई को पकड़ लिया। वो दर्द से कराहते दिखे। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपनी कलाई पकड़कर बाहर जाते दिख रहे हैं।
Glenn Maxwell cleared of a fracture for this knock on the wrist while fielding. Victoria still assessing when he’ll bat in the second innings #SheffieldShield pic.twitter.com/ZOZ2kpnQZV
— Jack Paynter (@jackpayn) February 21, 2023
मैक्सवेल की देखरेख टीम के मेडिकल स्टाफ ने की, लेकिन उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी की अनुमति नहीं मिली। ग्लेन मैक्सवेल का स्कैन कराया गया, जिसमें कोई फ्रैक्चर नहीं निकला है। क्रिकेट विक्टोरिया के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की। ऐसे में 17 मार्च से शुरू हो रही वन डे सीरीज में उनके खेलने पर संशय है।
और पढ़िए –PSL 2023: विकेट चटकाने के बाद हवा में उंगलियां क्यों घुमाते हैं उस्मान कादिर? गेंदबाज ने किया खुलासा
बल्ले से भी रहे फ्लॉप
बता दें कि मैक्सवेल ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अक्टूबर 2019 के बाद खेलने उतरे हैं। 4 साल के लंबे अंतराल के बाद जब वो खेलने उतरे तो उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन विक्टोरिया के लिए पहली इनिंग में वो सिर्फ 5 रन बनाकर LBW हो गए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें