IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को हुए निर्णायक मैच को जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा किया है। हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। इस सीरीज मेंऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन मेहमान टीम इस लय को बरकरार रख पाने में नाकाम रही। सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का बयान सामने आया है।
अभी पढ़ें – Mankading Controversy: दीप्ति शर्मा का ‘रन आउट’ सही था या गलत? MCC ने तरीके से समझा दिया ‘कानून’
For his breathtaking batting display in the chase, @surya_14kumar bags the Player of the Match award. 👏 👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/xVrzo737YV #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/YrvpUyDTxt
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ हुई इस टी 20 सीरीज को एक अच्छी सीरीज बताया। उन्होंने कहा कि लास्ट मैच में उन्होंने अच्छा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन विकेट नहीं चटका पाने के कारण हार का सामना करना पड़ा।
हारने के बाद भी खुश हैं कप्तान एरोन फिंच
एरोन फिंच ने अपने बयान में कहा, ‘यह काफी अच्छी सीरीज रही। हमारे लिए इस सीरीज की खोज कैमरन ग्रीन रहे। हमने सोचा था कि हमने ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया है। थोड़ी ओस थी और हमें पता था कि हमें विकेट हासिल करने होंगे। आप भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से रोककर जीत दर्ज नहीं कर सकते। कुछ मौकों पर हम अपनी योजना को सही तरीके से अंजाम नहीं दे सके।’
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी 20 मैच ऐसा रहा
टिम डेविड ने जड़ी थी फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। टिम डेविड (27 गेंदों 54 रन, 4 छक्के, 2 चौके) और कैमरन ग्रीन (21 गेंदों में 52 रन, 7 चौके, 3 छक्के) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 186 रन बोर्ड पर लगाए थे।
अभी पढ़ें – VIDEO: सूर्या ने ठोका धोनी जैसा हेलिकॉप्टर SIX, गेंदबाज भी रह गया हैरान!
विराट और सूर्या ने लगाए अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत टीम शुरुआत में लड़खड़ाई। पॉवर प्ले के अंतर भारत ने रोहित-राहुल का विकेट खो दिया था। लेकिन फिर मोर्चा कोहली और सूर्या ने संभाला और टीम को जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव (36 गेंदों में 69 रन, 5 छक्के, 5 चौके) और विराट कोहली (48 गेंदों में 63 रन, 4 छक्के, 3 चौके) के अर्धशतक के बदौलत ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया है। भारत ने ये मुकाबला एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By