IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले पिच को लेकर बवाल मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान की पिच टर्नर वाली तैयारी की गई है, जिससे स्पिनर्स को फायदा मिला है। इसे लेकर क्रिकेट जगह में बयानबाजी का दौर ज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के 2 स्पिनर्स घातक साबित हो सकते हैं। इनका नाम रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन है। इन दोनों के आंकड़े नागपुर की पिच पर बेहद शानदार हैं।
नागपुर में स्पिनर्स को मिलती है मदद
नागपुर की पिच पर स्पिनर्स हमेशा से हावी रहे हैं। साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने नागपुर में सभी 20 विकेट लिए थे। इसके बाद साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल किया था, दोनों ने मिलकर नागपुर में 13 विकेट झटके थे।
और पढ़िए – दिनेश कार्तिक ने चुनी playing-11, इस खिलाड़ी को भी मिलेगा मौका
नागपुर पिच पर अश्विन और जडेजा के आंकड़े शानदार हैं
नागपुर की पिच पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल कर सकते हैं। इन दोनों का इस पिच पर रिकॉर्ड बढ़िाया है। नागपुर की पिच पर अश्विन ने 3 टेस्ट मैचों में 23 विकेट लिए हैं, जबकि जडेजा ने 3 टेस्ट मैचों में 12 विकेट झटके हैं।
A day out from the start of the #INDvAUS Test series, the pitch is in focus in Nagpur pic.twitter.com/PpJDQvxw81
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2023
नागपुर पिच पर टीम इंडिया का प्रदर्शन
नागपुर की पिच टीम इंडिया ने कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं। 4 में भारत ने जीत दर्ज की, जबकि 1 में हार मिली। 1 टेस्ट ड्रा भी रहा। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट साल 2008 में खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 172 रनों से मात दी है।
और पढ़िए – क्या अश्विन से डर रही है ऑस्ट्रेलिया?….बेखौफ स्टीव स्मिथ ने दिया ये जवाब
पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें