IND vs AUS 1st Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। आज मैच के दूसरा दिन था। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की बढ़त हासिल कर ली है। शुक्रवार को टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट पर 321 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 120 रनों का योगदान दिया। जबकि रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल ने 52 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। वहीं, कंगारू टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने 5 विकेट झटके।
ये हैं दूसरे दिन के टॉप 5 मोमेंट
नागपुर में हिट हुए हिटमैन
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लंब वक्त के बाद टेस्ट में शतक जड़ दिया है। हिटमैन ने अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया. शतक ठोकते ही दुनिया रोहित शर्मा को सलाम करती दिखी. स्टेडियम में बैठा हर फैन उनके सजदे में झुक गया. वे बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित से पहले तिलकरत्ने दिलशान, फॉफ डुप्लेसी और बाबर आजम ऐसा कर चुके हैं।
और पढ़िए – Bumrah के साथ क्या है समस्या, कब तक करेंगे मैदान में वापसी? जानिए
Smiles, claps & appreciation all around! 😊 👏
This has been a fine knock! 👍 👍
Take a bow, captain @ImRo45 🙌🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/gW0NfRQvLY
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
अनलकी रहे विराट कोहली
दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वो टॉड मर्फी के शिकार हो गए। टॉड मर्फी को विराट कोहली ने 53वें ओवर में आउट किया। इस ओवर की पहली ही गेंद पर विराट के बल्ले से गेंद से ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। हालांकि कैरी ने दूसरी बार में यह आसान कैच पकड़ा। इस तरह विराट कोहली को निराश होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए – गेंद से नहीं बल्ले से मचाया Axar Patel ने गदर, इस तरह पूरा किया अर्धशतक
💥Murphy strikes on very first ball after Lunch.
💥Virat Kohli goes for 12(26).#INDvsAUS #ViratKohli𓃵 #Murphy https://t.co/0HybX8TBAa
— Chetan (@CK_A380) February 10, 2023
जडेजा-अक्षर ने बांधा संमा
दिन का तीसरा सेशन भारत बल्लेबाजों के नाम रहा। इसमें भारत ने 95 रन बनाए। टीम को दो झटके भी लगे। खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 321 रन बना लिए थे। यानी कि टीम इंडिया की कुल बढ़त अब 144 रनों की हो गई है। स्टंप के समय तक रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर खेल रहे थे।
FIFTY!
First a five-wicket haul and then a brilliant half-century, @imjadeja is back with a bang 💪💪
Live – https://t.co/SwTGoyHfZx #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/2kUETYEIy7
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
खतरनाक गेंद पर बोल्ड हुए रोहित
कंगारु कप्तान पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया। जिस गेंद पर रोहित आउट हुए, वह बेहद खतरनाक थी, जिसने स्टंप को तक उखाड़ डाला। कमिंस की गेंद ऑफ कटर थी जो पड़ते ही बल्ले का छका ऑफ स्टंप ले उड़ी।
FIFTY!
First a five-wicket haul and then a brilliant half-century, @imjadeja is back with a bang 💪💪
Live – https://t.co/SwTGoyHfZx #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/2kUETYEIy7
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
टॉड मर्फी ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 22 साल के युवा स्पिनर टॉड मर्फी ने 5 विकेट लेकर 66 साल पुराना एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा है। भारत के खिलाफ टॉप 4 बल्लेबाजों को आउट करने वाले टॉड मर्फी दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया का खेल 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें