---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC World Cup 2023: 7 साल बाद भारत पहुंची पाकिस्तान की टीम, बाबर आजम की झलक पाने को बेताब दिखे फैंस, देखें वीडियो

Pakistan Cricket Team Reached India For World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंच चुकी है। बुधवार रात पाकिस्तानी टीम हैदराबाद पहुंची। पाकिस्तान टीम को भारत पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पाकिस्तान की देरी के चलते उन्हें भारत का वीजा नहीं मिल पाया। आखिरकार बुधवार रात वे […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 27, 2023 22:12
Pakistan Team Reached India For ICC World Cup 2023
Pakistan Team Reached India For ICC World Cup 2023

Pakistan Cricket Team Reached India For World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंच चुकी है। बुधवार रात पाकिस्तानी टीम हैदराबाद पहुंची। पाकिस्तान टीम को भारत पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पाकिस्तान की देरी के चलते उन्हें भारत का वीजा नहीं मिल पाया। आखिरकार बुधवार रात वे भारत पहुंच गए। पाकिस्तान की टीम सात साल बाद भारत आई है। वे इससे पहले 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने इंडिया आए थे। भारत ने 25 सितंबर को पाकिस्तानी टीम का वीजा जारी किया। इसके बाद बाबर की सेना का भारत आना तय हो गया।

पाकिस्तान की टीम के भारत पहुंचने पर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें फैंस बाबर आजम की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं। पाकिस्तानी फैंस ने भी इन वीडियो और पोस्ट को शेयर किया है।

---विज्ञापन---

29 सितंबर को होगा पहला वार्मअप मैच 

पाकिस्तान टीम अपना पहला वार्मअप मैच हैदराबाद में बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेलेगी। सुरक्षा कारणों से ये मैच हैदराबाद में बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बाबर आजम की टीम शुक्रवार 29 सितंबर को वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, लेकिन स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के अनुसार हैदराबाद में फैंस को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन दर्शकों ने मैच के टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा पैसा वापस मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Watch Video: चेतेश्वर पुजारा ने किया फैंस को सरप्राइज, अचानक पहुंचे राजकोट, कोहली ने लगाया गले

14 अक्टूबर को होगा रोमांचक मुकाबला

बता दें कि विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाला है। विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। जबकि भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है। वहीं, जिस मुकाबले के लिए पूरी दुनिया को इंतजार रहता है, वो मैच है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, जो कि 14 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच के लिए फैंस में काफी रोमांच देखा जा रहा है। फैंस बेसब्री से इस मुकाबले के लिए इंतजार कर रहे हैं। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

First published on: Sep 27, 2023 09:55 PM

संबंधित खबरें