नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से लेटेस्ट टी 20 रैंकिंग जारी कर दी गई है। ये रैंकिंग खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर आधारित होती है। बुधवार को जारी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने लंबी छलांग लगाई। वह बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं।
न्यूजीलैंड में चल रही T20I त्रिकोणीय श्रृंखला में अग्रणी रन बनाने वाले Devon Conway प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद लंबी छलांग लगाकर टॉप 5 में धमाकेदार एंट्री ली। उन्होंने इसके लिए दो स्थानों की छलांग लगाई। कॉनवे ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 70 और पाकिस्तान के खिलाफ एक और नाबाद 49 रन बनाकर एरोन फिंच और डेविड मलान को पीछे छोड़ते हुए 760 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पांच में जगह बनाई।
अभी पढ़ें – NZ vs BAN: बॉल है या बवाल? एक झटके में जड़ से उखाड़ दिया स्टंप, देखें वीडियो
एडेन मार्करम से पीछे
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के मध्य क्रम के बल्लेबाज एडेन मार्करम से पीछे हैं। वह 777 अंकों के साथ नंबर 4 पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष तीन पर मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम बरकरार हैं। तीनों अपनी रैंकिंग पर कायम हैं। रिजवान ने न्यूजीलैंड ट्राय सीरीज में नाबाद 78 रनों के साथ श्रृंखला की शुरुआत की, हालांकि तब से उन्होंने कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है। यादव पर उनकी बढ़त अब घटकर सिर्फ 15 रेटिंग अंक रह गई है। जबकि बाबर आजम 30 अंक पीछे तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में आगामी ICC पुरुष T20 विश्व कप में तीनों बल्लेबाजों के बीच जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
🔹 Conway rises up
🔹 Shamsi makes gainsSome big movements in the latest update of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings 📈
— ICC (@ICC) October 12, 2022
अभी पढ़ें – AUS vs ENG: कैच लपकने के लिए डेविड वार्नर ने लगाई छलांग, सिर के बल गिरे धड़ाम, देखें वीडियो
गेंदबाजों में इन खिलाड़ियों ने लगाई छलांग
वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और रीस टॉपली बॉलिंग रैंकिंग में बड़े मूवर्स थे। वुड ने चोट से वापसी के बाद अपनी गति से प्रभावित किया है। वह शीर्ष 20 में प्रवेश करने के लिए 14 स्थान आगे बढ़े। 18 वें नंबर पर वह टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉपली के बाद इंग्लैंड के सर्वोच्च रैंकिंग वाले तेज गेंदबाज हैं। वुड ने सात मैचों की श्रृंखला में 7.50 की औसत से छह विकेट चटकाए हैं। इस बीच, टॉपली ने पर्थ T20I में दो विकेट लिए। वह इस साल T20I में इंग्लैंड के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भी पर्थ में T20I में 132 रन के शुरुआती स्टैंड के बाद पॉइंट्स बटोरे। बटलर चार पायदान ऊपर 22वें नंबर पर पहुंच गए जबकि एलेक्स हेल्स शीर्ष 100 में पहुंच गए।
वनडे रैंकिंग में इन्हें हुआ फायदा
एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की श्रृंखला जीत के बावजूद छह स्थान नीचे गिर गए। भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ नंबर 17 पर हैं। क्विंटन डी कॉक के खराब फॉर्म ने उन्हें एक स्थान नीचे कर दिया है। इमाम उल हक को वनडे में बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंचने में मदद मिली है। श्रेयस अय्यर, हेनरिक क्लासेन और संजू सैमसन बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष 100 में अन्य बड़े मूवर्स थे। तीसरे वनडे में चार विकेट से कुलदीप यादव सात पायदान के फायदे से शीर्ष 25 में पहुंच गए हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By