नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अपने शानदार प्रदर्शन से करियर में नए मुकाम हासिल कर रही हैं। दीप्ति ने अब एक और धमाका किया है। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी की ओर से जारी टी 20 रैंकिंग में दीप्ति दुनिया की नंबर 3 गेंदबाज बन गई हैं। मंगलवार को जारी लेटेस्ट टी 20 रैंकिंग में दीप्ति ने तीन स्थान स्थानों की छलांग लगाई। उनके करियर की ये बेस्ट रैंकिंग है।
सिर्फ दो गेंदबाजों से पीछे
ऑलराउंडर रैंकिंग में उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाई और नंबर 3 पर पहुंच गईं। गेंदबाजी रैंकिंग में उनके पास 724 रेटिंग पॉइंट्स हैं। अब वह इंग्लैंड की गेंदबाज साराह ग्लेन (737) और सोफी एक्लेस्टन (756) पीछे हैं। दीप्ति ने लेटेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की गेंदबाज शबनम इस्माइल, वेस्टइंडीज की इन-फॉर्म स्टार हेले मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट को पछाड़ा। शर्मा ने महिला एशिया कप में गेंद से असाधारण प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3/27, बांग्लादेश के खिलाफ 2/13 और थाईलैंड के खिलाफ 2/10 का गेंदबाजी प्रदर्शन किया।
भारतीय गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने भी गेंदबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह तीन स्थानों की छलांग लगाकर टॉप 10 में पहुंच गई हैं। रेणुका 693 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं।
अभी पढ़ें – FIFA U-17 World Cup: टीम इंडिया की करारी हार, यूएसए ने 8-0 से दी शिकस्त
Deepti Sharma attains career-best positions in the latest @MRFWorldwide ICC Women's T20I Player Rankings 👇
— ICC (@ICC) October 11, 2022
जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाई छलांग
भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में छलांग लगाई है। वह दो स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। रॉड्रिग्स ने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ भारत के एशिया कप संघर्ष के दौरान 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पांच में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी शीर्ष पर बनी हुई हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में शेफाली वर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वह 647 अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By