ICC ODI Rankings: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शानदार दोहरा शतक लगाकर नई सनसनी बने ईशान किशन को चार दिन बाद बड़ा फायदा मिला है, ईशान ने 131 गेंद में 210 रन की तूफानी पारी की दम पर आईसीसी बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में (ICC ODI Rankings) बड़ी छलांग लगाई है। ईशान की रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है, जबकि उसी मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली को भी ताजा रैंकिंग में फायदा मिला है।
117 से सीधे 37वें पायदान पर
ईशान किशन ताजा आईसीसी की ताजा जारी बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में 117वें स्थान से सीधे 37वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी वनडे के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। बता दें कि किशन को दोहरा शतक लगाने का बड़ा इनाम मिला है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ट पारी खेली थी, ऐसे में अब उन्हें करियर की सर्वश्रेष्ट रैंकिंग भी मिली है।
What a breathtaking performance on the pitch by Ishaan!
Bravo!---विज्ञापन---The fastest double century in the history of the ODI! #INDVsBAN #ishankishan pic.twitter.com/VB6qSAryCu
— Dr.Amol Kolhe (@kolhe_amol) December 10, 2022
और पढ़िए – India W vs Australia W: रेणुका सिंह की धारदार गेंदबाजी, भारत के सामने 173 का टारगेट
विराट कोहली को भी फायदा
जिस मैच में ईशान ने दोहरा शतक लगाया था, उसी मैच में विराट कोहली ने भी शतक लगाया था, जिसका फायदा विराट कोहली को भी मिला है, विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में दो पायदान के फायदे के साथ 8वें नंबर पर आ गए हैं, विराट कोहली ने 113 रन की शानदार पारी खेली थी। जबकि उनसे नीचे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है, जो आईसीसी की ताजा रैंकिंग में 9वें स्थान पर हैं। वहीं श्रेयस अय्यर 20वें से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि ईशान किशन वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज बन चुके हैं, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। वनडे में किसी युवा बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह अब तक की सबसे शानदार पारी थी, जिस की तारीफ क्रिकेट के दिग्गजों ने भी की थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें