नई दिल्ली: ओडिशा के राउरकेला और भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर है। मंगलवार को जापान और कोरिया के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें कोरिया ने 2-1 से जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल, इस मैच में जापान के 11 के बजाय 12 खिलाड़ी पिच पर पहुंच गए। जिसके बाद विवाद सामने आया। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने इस तथ्य पर ध्यान दिया है कि दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने हॉकी विश्व कप पूल-बी मैच के समापन चरण के दौरान पिच पर अधिकतम 11 के बजाय 12 जापानी खिलाड़ी मौजूद थे।
एफआईएच ने शुरू की जांच
एक बयान के अनुसार, “मैच के बाद FIH के अधिकारियों ने उस समय इस स्थिति पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने अब जापानी टीम से बात की है जिन्होंने समझाया है कि उन्हें इसका बिलकुल भी एहसास नहीं था। उन्होंने अपनी गलती मानकर गंभीर क्षमायाचना व्यक्त की है।” एफआईएच के अधिकारियों ने कोरियाई टीम को भी मामले से अवगत करा दिया है। FIH वर्तमान में इस मुद्दे की जांच कर रहा है कि यह कैसे हुआ। हालांकि मैच के अंतिम परिणाम पर इसका कोई असर नहीं होगा।
और पढ़िए –Tone Totke: आज ही करें लौंग का ये छोटा सा उपाय, हर कष्ट से मिलेगा छुटकारा
ड्रॉ रहा जर्मनी-बेल्जियम के बीच मैच
दूसरी ओर, मौजूदा विजेता बेल्जियम का मंगलवार को दो बार की चैंपियन टीम जर्मनी के साथ मुकाबला हुआ। ये मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। बेल्जियम पूल बी में गोल अंतर से शीर्ष पर है, उसके बाद जर्मनी के भी इतने ही अंक हैं। खास बात यह है कि बेल्जियम की टीम एक समय मैच में 1-2 से पीछे चल रही थी, लेकिन जब मैच के खत्म होने में छह मिनट बचे थे तब वेग्नेज विक्टर ने शानदार गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद कोई भी टीम कोई गोल नहीं कर पाई और मैच बराबरी पर खत्म हो गया।
वेल्स से भिड़ेगी भारतीय टीम
रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम गुरुवार को वेल्स से भिड़ेगी। ये मैच भारत के लिए करो या मरो से कम नहीं है। मेजबान टीम 19 जनवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में वेल्स से भिड़ेगी।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By