Paddy Upton: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मेंटल कंडिशनिंग कोच की भूमिका निभा चुके पैडी अप्टन को अब एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने हॉकी इंडिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का मेंटल कंडिशनिंग कोच बनाया है। एशिया चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों की बेहतर तैयारी के लिए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारतीय हॉकी टीम जल्द ही चेन्नई में होने वाले एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली है। 1 जुलाई से अप्टन बेंगलुरु सेंटर में सेशन शुरू करेंगे। यहां तीन अलग-अलग हिस्सों में ये कैंप होगा। पैडी अप्टन पिछले 20 साल से अलग-अलग खेलों से जुड़े एथलीट्स के साथ काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपना काफी नाम बनाया है।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मिलकर काम करूंगा
जिम्मेदारी मिलने के बाद पैडी ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘हॉकी इंडिया और भारतीय पुरूष हॉकी टीम के साथ काम करने का मौका मिलने से गौरवान्वित हूं। मैंने हाल ही के वर्षों में भारतीय हॉकी का विकास देखा है और मैं मनोवैज्ञानिक पहलू में उनकी मदद करके टीम की सफलता में योगदान देना चाहता हूं। हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मिलकर काम करेंगे।’
पैडी अप्टन टीम को मानसिक रूप से मजबूत करेंगे
दिग्गज हॉकी खिलाड़ी और फेडरेशन के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि, हॉकी इंडिया चाहता था कि टीम की तैयारियों में कोई कमी ना रहे। एशियन गेम्स में ओलंपिक क्वालिफिकेशन दांव पर होगी। टीम को दबाव मैनेज करने के लिए हम मेंटल कंडीशनिंग कोच लाए हैं। हमें उम्मीद है कि पैडी अप्टन टीम को मानसिक रूप से मजबूत करेंगे। हमें समझ आया कि बड़े टूर्नामेंट से पहले इस ओर ध्यान देना भी जरूरी है।
पैडी अप्टन का अनुभव और उपलब्धियां
- भारत ने 2011 में जब वनडे विश्वकप जाती था तब पैडी अप्टन कोच गैरी कर्स्टन के सहयोगी स्टाफ का उपटन अहम हिस्सा थे।
- जब टीम इंडिया पहली बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थी और जब दक्षिण अफ्रीकी टीम तीनों प्रारूपों में नंबर एक रैंकिंग पर थी, तब भी अप्टन इन टीमों का हिस्सा थे।
- पैडी इंडियन सुपर लीग में एफसी गोवा और एफसी हैदराबाद का भी हिस्सा रहे हैं। जबकि इंग्लैंड की रग्बी टीम का भी वो हिस्सा रह चुके हैं।