---विज्ञापन---

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम को झटका, अचानक बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी

India vs England Test Series: भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका। धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 21, 2024 15:29
Share :
harry brook pulls out of test series in india India vs England Test Series
टीम को लगा बड़ा झटका Image Credit: Social Media

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हैरी ब्रूक के बाहर होने की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार कुछ पर्सनल कारणों के चलते हैरी ब्रूक भारत का दौरा नहीं कर पाएंगे। हैरी ब्रूक का टीम से बाहर हो जाना इंग्लैंड के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

हैरी ब्रूक की जगह किसको मिलेगा मौका

हैरी ब्रूक के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि अब उनकी इंग्लैंड टीम में किसको मौका मिलेगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि हैरी ब्रूक पर्सनल कारणों के चलते भारत का दौरा नहीं कर पाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड आने वाले दिनों में उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा। ब्रूक की कमी इंग्लैंड टीम को काफी ज्यादा खलने वाली है अगले दो महीने टीम को भारत में गुजारने है। जहां दोनों टीमों के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। अब हैरी ब्रूक के बिना इंग्लैंड टीम को भारत का सामना करना पड़ेगा।

हैरी ब्रूक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 12 टेस्ट, 15 वनडे और 29 टी20 मैच खेले हैं। 12 टेस्ट मैचों में हैरी ब्रूक ने बल्लेबाजी करते हुए 1181 रन बनाए है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 186 रनों का रहा है।

इसके अलावा 15 वनडे मैचों में हैरी के नाम 407 रन दर्ज हैं। वहीं टी20 के 29 मैचों में हैरी ब्रूक ने 544 रन बनाए है। इसके अलावा आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए हैरी ब्रूक ने कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल हैरी ब्रूक शतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल में हैरी ने अभी तक 11 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ का जवाब भारत ‘विराटबॉल’ से देगा’, पूर्व क्रिकेटर ने दिया जवाब

यह भी पढ़ें- केएस भरत ने अपना शतक भगवान राम को किया समर्पित, Video हुआ वायरल

First published on: Jan 21, 2024 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें