नई दिल्ली: भारत महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने बड़ा सम्मान दिया है। हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने आईसीसी प्लेयर ऑफ मंथ बनाया है। हरमनप्रीत को इंग्लैंड में एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। भारतीय कप्तान ने यह खिताब अपनी टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को पीछे छोड़कर जीता है।
A dashing captain has won the ICC Women’s Player of the Month for September 2022 🌟
---विज्ञापन---More 👇
— ICC (@ICC) October 10, 2022
हरमनप्रीत ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, “पुरस्कार के लिए नामांकित होना बहुत अच्छा था, और इसे जीतना एक अद्भुत एहसास है। स्मृति और निगार के साथ नामांकित होने पर विजेता के रूप में आना बहुत ही विनम्र है।” उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व महसूस किया है और इंग्लैंड में ऐतिहासिक एकदिवसीय श्रृंखला जीत हासिल करना मेरे करियर में एक ऐतिहासिक क्षण रहेगा।
भारत ने इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में 3-0 से हराया। भारत ने इस तरह से 1999 के बाद इंग्लैंड में वनडे में पहली श्रृंखला जीती। उन्होंने तीन मैचों में 221 रन बनाए। उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 74 रन की पारी खेली जबकि इसके बाद दूसरे वनडे में 111 गेंदों पर 143 रन बनाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Adipex)
Edited By
Edited By