Brian Booth passed away: खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और हॉकी ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 टेस्ट खेले थे, उन्होंने 2 मैचों में कप्तानी भी की थी।
ब्रायन बूथ मिडिल ऑर्डर बैटर होने के साथ ही पार्ट टाइम स्पिनर भी थे। बूथ 1960 के दशक के शुरुआती वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पांच शतक लगाए।
हॉकी-क्रिकेट दोनों में दिखाया था दम
ब्रायन बूथ ने 1961 में 27 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इससे पहले उन्होंने 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में हॉकी में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व भी किया था। 2013 में द क्रिकेट मंथली के साथ एक इंटरव्यू में बूथ ने कहा था कि वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें दो स्पोर्ट्स खेलने का अवसर प्राप्त हुआ।
Cricket Australia is today mourning the loss of former Test captain Brian Booth MBE.
Our thoughts are with the family of the 89-year-old, who was not only a much-loved middle-order batter, but also represented Australia at the Olympics in hockey. May he rest in peace. pic.twitter.com/IywYUYwvOB
— Cricket Australia (@CricketAus) May 20, 2023
ब्रायन बूथ का टेस्ट क्रिकेट करियर
ब्रायन बूथ ने 29 टेस्ट में 1773 रन बनाए और तीन विकेट लिए थे। उन्होंने आखिरी मुकाबला 1966 में खेला था। वह 5 शतक और 10 फिफ्टी जमा चुके थे। उनका हाई स्कोर 169 रहा। अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 183 मैचों में 45.42 की औसत से 11265 रन बनाए थे। इस दौरान 26 शतक और 60 अर्धशतक लगाए थे।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाए थे शतक
अपने घर में खेलते हुए दिसंबर 1962 में बूथ ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में 112 और 19* रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने मेलबर्न में खेले गए अगले टेस्ट में शतक बनाया था। बूथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक लगाए थे, चो सबसे ज्यादा चर्चित रहे। इनमें ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 169 रन और पांचवें टेस्ट में सिडनी में नाबाद 102 रन की पारी शामिल है।
और पढ़िए – KKR vs LSG: ‘पूरे देश को पता है…’, रिंकू सिंह के बारे में बड़ी बात बोल गए नितीश राणा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी श्रद्धांजलि
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने बूथ के निधन दुख जताया। उन्होंने कहा कि ब्रायन को पूरे क्रिकेट समुदाय और उससे परे बेहद सम्मानित और प्रशंसित किया गया था और हम उनकी पत्नी जूडी और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’
निक हॉकली ने बूथ की उपलब्धियों पर फोकस करते हुए कहा कि ‘ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट टीम की कप्तानी 50 से कम खिलाड़ियों ने की है, और ब्रायन का नाम उस सूची में शामिल है, जिसमें खेल के कई महान खिलाड़ी मौजूद हैं। उनका क्रिकेट के प्रति योगदान एक प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा और हमेशा याद किया जाएगा।’
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By