FIFA World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अब समाप्त हो चुका है और विश्व भर के लोगों को कतर में खेले जाने वाले विश्व के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 का इंतजार हैं। फीफा वर्ल्ड कप 2022 20 नवंबर 2022 से शुरू होगा। फीफा वर्ल्ड कप में इस बार स्पेन और फ्रांस जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं हालांकि इतिहास की बात की जाए तो इसमें ब्राजील का दबदबा नजर आता हैं।
अभी पढ़ें – IPL 2023: किस टीम में कौन बचा- किसकी हो गई छुट्टी? देखें सभी फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट
19 बार हुआ टूर्नामेंट का आयोजन, इस टीम का दबदबा
सबसे पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 1930 में किया गया था और इसके बाद ये हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है। अब तक आयोजित किए गए 19 विश्व कप टूर्नामेंट को आठ विभिन्न राष्ट्रीय टीमों द्वारा जीता गया है। ब्राजील सबसे अधिक पांच बार जीता है तथा ब्राजीलियन टीम हर टूर्नामेंट में खेलने वाली एकमात्र टीम है | इसके बाद चार खिताब के साथ, इटली तथा जर्मनी, दो खिताब के साथ अर्जेंटीना और उरुग्वे और इंग्लैंड, फ्रांस और एक बार स्पेन विजेता रहा ।
विश्व युद्ध के कारण नहीं हो पाया था आयोजित
फीफा वर्ल्डकप 1930 में उद्घाटन टूर्नामेंट के बाद हर चार साल में एकबार आयोजित किया जाता है, लेकिन 1942 और 1946 में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण से आयोजन नहीं किया जा सका था। मौजूदा चैंपियन फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम है जिसने कि अपने घर फ्रांस में ही 2018 वर्ल्डकप टूर्नामेंट जीता।
FIFA World Cup Winners List: ये हैं फीफा वर्ल्ड कप के विजेताओं की लिस्ट
1930 – उरुग्वे
1934 – इटली
1938 – इटली
1950 – उरुग्वे
1954 – पश्चिम जर्मनी
1958 – ब्राजील
1962– ब्राजील
1966– इंग्लैंड
1970 – ब्राजील
1974 – पश्चिम जर्मनी
1978 – अर्जेंटीना
1982 – इटली
1986 – अर्जेंटीना
1990– पश्चिम जर्मनी
1994 – ब्राजील
1998 – फ़्रांस
2002 – ब्राज़ील
2006 – इटली
2010 – स्पेन
2014 – जर्मनी
2018 – फ़्रांस
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें