---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: फ्रांस और अर्जेंटीना में किसे सपोर्ट करेगी मोरक्को की टीम? कोच ने कर दिया बड़ा ऐलान

FIFA World Cup 2022 Argentina vs France: कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच खेला जाना है। मैच से पहले ही दुनिया भर के कई खिलाड़ियों और टीमों ने अपनी अपनी साइड लेना शुरू कर दी है। वहीं […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 16, 2022 16:47
Share :
FIFA World Cup 2022 Morocco France vs Argentina
FIFA World Cup 2022 Morocco France vs Argentina

FIFA World Cup 2022 Argentina vs France: कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच खेला जाना है। मैच से पहले ही दुनिया भर के कई खिलाड़ियों और टीमों ने अपनी अपनी साइड लेना शुरू कर दी है। वहीं कई लोग अभी भी दोनों में से किसी का भी चयन नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच इस वर्ल्ड कप में सभी को चौंकाने वाली मोरक्को की टीम के कोच ने बता दिया है कि वे किसे सपोर्ट करेंगे।

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: एम्बाप्पे ने झुंड को चीरा, थियो हर्नांदेज ने बाएं पैर से दाग दिया तूफानी गोल, देखें वीडियो

फ्रांस की टीम काफी अच्छी है- मोरक्को के कोच

दरअसल फ्रांस के साथ खेले गए सेमीफाइनल में 2-0 से हार के बाच मोरक्को के कोच ने रिग्रागुई ने प्रेस कांफ्रेंस की और इसमें फांस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि फ्रांस एक शानदार टीम है और जिस तरह से उन्होंने खेला है वह सराहनीय है। हम फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को ही सपोर्ट करेंगे। क्योकि अगर वे जीत जाते हैं तो हमें ये तो कहने को मिल ही जाएगा कि हम चैंपियन टीम से हारे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: फ्रांस और अर्जेंटीना में किसे सपोर्ट करेगी मोरक्को की टीम? कोच ने कर दिया बड़ा ऐलान

तीसरे नंबर के लिए मोरक्को और क्रोएशिया के बीच होगा मुकाबला

भले ही फीफा विश्वकप में मोरक्को की हार से अफ्रीकी और अरब देशों का सपना टूट गया, लेकिन अब तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को क्रोएशिया और मोरक्को एक बार फिर मैदान पर उतरेंगी। ये मैच भी काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि ये दोनों ही टीमें अपने मजबूत डिफेंस के लिए जानी जाती है और दोनों ने ही इस विश्वकप में कई बड़े उलटफेर किए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 16, 2022 09:23 AM
संबंधित खबरें