Japan vs Croatia: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में राउंड-16 के मुकाबले में क्रोएशिया ने जापान को हरा दिया है। क्रोएशिया ने जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया है। मैच फुल टाइम तक 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। क्रोएशिया की ओर से शूट लेने आए व्लासिच, ब्रोजोविच और पसालिच ने गोल किया। वहीं, लिवाजा चूक गए। वहीं, जापान की ओर से सिर्फ असानो गोल कर सके।
और पढ़िए – Gujarat Voting Phase 2: इरफान-युसूफ ने डाले वोट, कहा- भारत बन सकता है महाशक्ति
2022 Round of 16: Won on penalties ✅ https://t.co/muF00H1wiE
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 5, 2022
---विज्ञापन---
पेनल्टी शूटआउट से हुआ फैसला
क्रोएशिया और जापान मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया है। यह इस वर्ल्ड कप का पहला मैच है जो पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा है। एक्स्ट्रा टाइम में भी स्कोर 1-1 से बराबर रहा। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं। जापान के लिए 43वें मिनट में डेजेन माइडा ने गोल किया था। वहीं, क्रोएशिया के लिए 55वें मिनट में इवान पेरिसिच ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया था। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। वहां भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा।
और पढ़िए – Gujarat Voting Phase 2: इरफान-युसूफ ने डाले वोट, कहा- भारत बन सकता है महाशक्ति
🇭🇷 Croatia's hero 🇭🇷
A hat-trick of penalty saves! 👏#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/8MKDVEFhWy
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 5, 2022
डोमिनिक लिवाकोविच ने कर दिया करिश्मा
पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया को गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने मैच जीता दिया। वह इस मैच के हीरो रहे। लिवाकोविच ने तीन पेनल्टी शूट को रोका। जापान के लिए पहला पेनल्टी किक मिनामिनो ने लिया। लिवाकोविच ने बाई तरफ कूदते हुए गेंद को रोक लिया। उन्होंने दूसरी पेनल्टी दाई तरफ कूदकर रोक दी। जापान के तीसरे पेनल्टी को भी लिवाकोविच रोक दिया। लिवाकोविच आखिरी वक्त तक पेनल्टी लेने वाले प्लेयर की मूवमेंट देख रहे थे।
बता दें कि क्रोएशिया पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट रही थी। 2018 के फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को हरा दिया था। क्रोएशिया की टीम वर्ल्ड कप में तीसरी बार राउंड ऑफ-16 का मैच खेल रही थी और तीनों बार टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By