---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से दी मात, अब फ्रांस से क्वार्टर फाइनल में होगा मुकाबला

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड ऑफ 16 का दौर जारी है। इसमें हर रोज दमदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार देर रात को इंग्लैंड और सेनेगल के बीच मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने दमदार प्रदर्शन […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Dec 5, 2022 12:31
FIFA World Cup 2022 England vs Senegal
FIFA World Cup 2022 England vs Senegal

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड ऑफ 16 का दौर जारी है। इसमें हर रोज दमदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार देर रात को इंग्लैंड और सेनेगल के बीच मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेनेगल को 3-0 से मात दे दी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब उसका अगला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से होगा।

इंग्लैंड ने शुरुआत से ही बनाए रखा दबदबा

इस मैच में इंग्लैंड ने शुरुआत से ही सेनेगल पर अपना दबदबा बनाए रखा था। इंग्लैंड के लिए अनुभवी जॉर्डन हेंडरसन ने पहला गोल किया। उन्होंने जूड बेलिंघम के पास पर 38वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया। जिसके बाद हॉफ टाइम समाप्त होने ही वाला था कि टीम के स्टार खिलाड़ी हेरी केन ने भी बॉल को तेज रफ्तार से मारकर तूफानी गोल कर दिया और हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त बना ली।

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका की चैंपियन टीम सेनेगल के खिलाफ हाफटाइम के बाद भी इंग्लैंड ने अटैक जारी रखा और 57वें मिनट में बुकायो साका ने फिल फोडेन के पास पर इंग्लैंड के लिए तीसरा गोल किया। इस वर्ल्ड कप में साका का यह तीसरा गोल है. इस तरह इंग्लैंड टीम ने 3-0 से मैच जीत लिया।

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे एम्बाप्पे, ये खिलाड़ी रह गए पीछे

---विज्ञापन---

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: 23 साल के एम्बाप्पे का हाहाकार, रोनाल्डो पीछे छोड़ इस स्टार फुटबॉलर के बराबर पहुंचे

10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ विश्व कप इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। पिछली बार रूस में हुए विश्व कप में वह चौथे स्थान पर रहा था। इंग्लैंड इससे पहले 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006 और 2018 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था।

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 05, 2022 08:53 AM
संबंधित खबरें