FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले 17 दिसंबर को दो सेमीफाइनलिस्ट टीम तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी। क्रोएशिया और मोरक्को के बीच यह टक्कर देखने को मिलेगा।
क्रोएशिया को अर्जेंटीना के हाथों और मोरक्को को फ्रांस के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। अब ये दोनों टीम तीसरे स्थान के लिए खेलेंगी।
बता दें कि क्रोएशिया पिछले वर्ल्ड कप की रनर-अप टीम रही है। लेकिन इस बार उसे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने 3-0 से शिकस्त दी। उधर, मोरक्को ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वह पहली अफ्रीकी टीम है जो फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची है। क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हराकर वह सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में फ्रांस ने हरा दिया।
कब और कहां देखें मुकाबला?
फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए होने वाला यह मुकाबला खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 17 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे मैच शुरू होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD पर किया जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 18 को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होगा। दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By