FIFA Under-17 World Cup 2022: भुवनेशवर में खेले जा रहे फीफा अंडर-17 वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 (FIFA Under 17 World Cup) के पहले मैच में भले ही भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका से बुरी तरह से हार मिल गई हो लेकिन फिर भी टीम की कप्तान अष्टम उरांव के घर वाले बेहद खुश हैं। दरअसल अष्टम बेहद गरीब घर से आती हैं और उनके पास कोई संसाधन नहीं हैं। वर्ल्ड कप का मैच देखने के लिए प्रशासन ने अष्टम के परिवार वालों के लिए टीवी व अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया है वहीं उनके नाम पर एक स्टेडियम भी बनाने के ऐलान किया है।
अभी पढ़ें – FIFA U-17 World Cup: टीम इंडिया की करारी हार, यूएसए ने 8-0 से दी शिकस्त
अष्टम के माता-पिता है मजदूर
बता दें कि अष्टम झारखंड के बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गोर्राटोली की रहने वाली हैं। उनका परिवार बेहद गरीब है। अष्टम के माता-पिता दोनों ही मजदूर हैं। इस गरीबी के बावजूद अष्टम ने अपनी मेहनत से भारतीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाई। भारत में पहली बार आयोजित किए जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप की कप्तान चुने जाने पर प्रशासन को जैसे ही पता चला कि उनके परिवार के पास मैच देखने के लिए कोई संसाधन नहीं है तो वह तुरंत हरकत में आया।
परिवार वालों ने पहली बार देखी टीवी
डीसी के आदेश के बाद प्रशासन की टीम तुरंत झारखंड के बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गोर्राटोली पहुंची और वहां पर अष्टम के घर पर टीवी और कुर्सी का इंतजाम किया जिससे उनके घर वालों ने जीवन में पहली बार टीवी देखी और अपनी बेटी को खेलते हुए भी देखा। वहीं अष्टम की मां का कहना है कि वे बेहद खुश हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी बेटी वर्ल्ड कप में कुछ खास जरूर करेगी।
अष्टम उरांव के नाम से गांव में बनेगा स्टेडियम
अष्टम उरांव का इंडिया टीम का हिस्सा बनने के बाद बनारी गोर्राटोली क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव में नया स्टेडियम बनेगा। इसकी जानकारी देते हुए डीएसओ हेमलता बून व बीडीओ छंदा भटटाचार्य ने कहा कि गांव में अष्टम उरांव के नाम से स्टेडियम बनेगा। स्टेडियम का डीपीआर तैयार हो गया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें