Fakhar Zaman: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अप्रैल माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के विजेताओं का ऐलान किया है। पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने बाजी मारी है। इस अवार्ड के लिए जमां के साथ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन और श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या को भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन अंत में फखर ने बाजी मारी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 शतक लगाए थे
न्यूजीलैंड के खिलाफ फखर जमां का बल्ला खूब चला था। वनडे सीरीज में उन्होंने 2 शतक लगाए थे। फखर ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 117 रन बनाये थे, फिर दूसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 180 रनों की नाबाद पारी खेली थी। फखर ने अप्रैल महीने में 5 पारियों में कुल 361 रन बनाए थे।
और पढ़िए – आप सबने कितने रन बनाए आज? फखर जमां के बेटे ने पूछा क्यूट सवाल
Fakhar Zaman was incredible during the #PAKvNZ ODIs 🙌 pic.twitter.com/RjfHXqZkyQ
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) May 8, 2023
फखर जमां ने जताई खुशी
अप्रैल के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर फखर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है। यह महीना मेरे करियर के मुख्य आकर्षण में से एक रहा है और लाहौर, रावलपिंडी और कराची में अपने ही लोगों के सामने खेलना एक अद्भुत एहसास था।
और पढ़िए – PAK vs NZ: वनडे में इतिहास रचने के कगार पर बाबर आजम, महज इतने रन दूर
फखर ने वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान
फखर ने आगे कहा कि ‘मुझे रावलपिंडी में लगातार दो शतक जड़ने में काफी मजा आया, लेकिन मेरा पसंदीदा दूसरे मैच में नाबाद 180 रन था। मुझे उम्मीद है कि मैं आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी इस लय को जारी रखूंगा और अपने प्रदर्शन से पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों को खुश और गौरवान्वित करूंगा।’
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By