---विज्ञापन---

PAK vs NZ: वनडे में इतिहास रचने के कगार पर बाबर आजम, महज इतने रन दूर

नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और सभी प्रारूपों के कप्तान बाबर आजम एक और विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं। कराची में बुधवार को पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे वनडे में बाबर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया और 54 रन जड़े। इसके साथ ही उनके नाम वनडे में 4981 रन […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 26, 2024 19:49
Share :
PAK vs NZ Babar Azam
PAK vs NZ Babar Azam

नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और सभी प्रारूपों के कप्तान बाबर आजम एक और विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं। कराची में बुधवार को पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे वनडे में बाबर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया और 54 रन जड़े। इसके साथ ही उनके नाम वनडे में 4981 रन दर्ज हो गए हैं।

बन जाएंगे सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज 

बाबर आजम अब 5 हजार रनों के रिकॉर्ड से महज 19 रन दूर हैं। यदि बाबर चौथे वनडे में इतने रन बना लेते हैं तो वे सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला के नाम दर्ज है। अमला ने अपने शानदार करियर के दौरान 101 पारियों में रिकॉर्ड बनाया था। बाबर 96वीं पारी तक 4981 रन बना चुके हैं। यदि वे अगले दो मैचों में भी 19 रन बना लेते हैं तो भी इतिहास रच देंगे।

---विज्ञापन---

विव रिचर्ड्स और विराट कोहली ने 114वीं पारी में बनाया था रिकॉर्ड 

सबसे तेज 5 हजार रन बनाने के मामले में वेस्ट इंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स हाशिम के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 114वीं पारी में ये रिकॉर्ड बनाया था। वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 114वीं पारी में 5 हजार रन बनाए थे।

19 रन ही बना सके फखर जमां, इमाम की शानदार पारी  

मैच की बात करें तो तीसरे वनडे में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि फखर जमां इस मैच में सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 26 गेंदों में 4 चौके जड़े। मैट हेनरी ने 9वें ओवर में उन्हें टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। जबकि इमाम उल हक ने ओपनिंग करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 107 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक 90 रन जड़े। बाबर आजम को मैट हेनरी ने 29वें ओवर में बोल्ड किया। उन्होंने कुल 62 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 54 रन बनाए।

(mrbonespumpkinpatch.com)

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: May 03, 2023 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें