Fact Check, Ishan Kishan Shreyas Iyer Disciplinary Action: भारतीय टीम को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित कर दिया गया था। इस टीम में ना ही श्रेयस अय्यर शामिल थे और ना ही ईशान किशन को जगह मिली थी। अय्यर और किशन दोनों के सेलेक्ट नहीं होने पर कई सवाल उठ रहा थे। पूर्व क्रिकेटर्स भी इसको लेकर सवाल उठा रहे थे। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स ऐसी सामने आ रही हैं जिसमें यह कहा जा रहा है कि अय्यर और ईशान को अनुशासनहीनता की सजा मिली है। अब इसको लेकर हमने जब फैक्ट चेक किया तो तस्वीर साफ हो पाई।
अय्यर और ईशान से सेलेक्टर्स नाराज!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेलेक्टर्स नाराज थे। इसकी दो अलग-अलग वजह सामने आई हैं। अय्यर के साउथ अफ्रीका में खेल और प्रदर्शन से जुड़े कारण को लेकर सेलेक्टर्स नाराज थे। इसी कारण उन्हें रणजी भी खेलने की हिदायत दी गई और अफगानिस्तान सीरीज से बाहर किया गया। जानकारी के मुताबिक साउथ अफ्रीका में अय्यर जिस तरह के शॉट खेलकर आउट हुए उससे टीम इंडिया की चयन समिति नाखुश है। जबकि अफगानिस्तान सीरीज से एक दिन पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तस्वीर साफ कर दी है।
Rahul Dravid said "Media reports are not true – Ishan Kishan asked for the rest, he hasn't made himself available and Shreyas Iyer missed out due to lots of batters in the mix – no disciplinary actions, these are fake". [JioCinema] pic.twitter.com/pnj5htt2Wo
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2024
---विज्ञापन---
अब श्रेयस अय्यर 12 तारीख से मुंबई के लिए रणजी मैच खेलते दिखेंगे। उधर ईशान ने टेस्ट सीरीज से पहले नाम वापस ले लिया था। वह टी20 में भी खेलते नहीं दिखे थे। उन्होंने मानसिक थकान और लगातार पिछले एक साल में हर सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा होने की शिकायत की थी। इसके बाद वह दुबई में एक पार्टी में गए थे। इसी को लेकर बोर्ड नाराज था। मीडिया में इसके बाद ऐसी खबरें भी थीं कि ईशान किशन ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है। लेकिन इन खबरों को द्रविड़ ने खारिज कर दिया।
राहुल द्रविड़ ने बताया खबर के पीछे का पूरा सच
राहुल द्रविड़ ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,’मीडिया रिपोर्ट्स सही नहीं हैं। ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका सीरीज से ब्रेक मांगा था और उन्हें इस पर सहमति के बाद ब्रेक दिया भी गया था। इसके बाद उन्होंने खुद को अनुपस्थित नहीं बताया। वहीं श्रेयस अय्यर कई खिलाड़ियों के होने के कारण जगह नहीं बना पाए हैं। अनुशासनहीनता के खिलाफ एक्शन जैसी खबरें फेक हैं।’
Rahul Dravid clarified that Shreyas Iyer's exclusion was solely due to the abundance of batsmen in contention, denying any disciplinary reasons and dismissing rumors of such nature as baseless.
– That's why I didn't comment on that matter because I knew it was all fake. If I had… pic.twitter.com/qBCOuJiDWb
— Swapnil Vats (@iamswapnilvats) January 10, 2024
वर्ल्ड कप के लिए हो सकता है खतरा
मीडिया रिपोर्ट्स में यही कहा जा रहा है कि अय्यर और ईशान किशन की अनुशासनहीनता से बोर्ड नाराज था लेकिन राहुल द्रविड़ ने इस पर तस्वीर साफ कर दी है। अब अफगानिस्तान सीरीज के लिए दोनों को चुना नहीं गया है। इस टीम में जितेश शर्मा और संजू सैमसन मौजूद हैं। अगर इन दोनों में से किसी ने भी अच्छा परफॉर्म कर दिया तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की जगह पर खतरा मंडरा सकता है।
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: विराट कोहली टीम से बाहर, राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म; रोहित शर्मा पर बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर संदीप लामिछाने को कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा, रेप केस में आया फैसला