---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

एलिर्ंग हालैंड ने तोड़ा मोहम्मद सालाह का रिकॉर्ड, गोल्डन बूट की रेस में बढ़े आगे

नई दिल्ली: इंग्लिश प्रीमियर लीग में बुधवार को आर्सेनल पर मैनचेस्टर सिटी की 4-1 की जीत में एलिर्ंग हालैंड के आखिरी गोल ने उन्हें प्रीमियर लीग में 33 गोल तक पहुंचा दिया। इससे वे गोल्डन बूट की रेस में भी आगे बढ़ गए हैं। बुधवार को खेले गए इस मैच में इस गोल से नॉर्वे […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Feb 24, 2024 14:49
Erling Haaland

नई दिल्ली: इंग्लिश प्रीमियर लीग में बुधवार को आर्सेनल पर मैनचेस्टर सिटी की 4-1 की जीत में एलिर्ंग हालैंड के आखिरी गोल ने उन्हें प्रीमियर लीग में 33 गोल तक पहुंचा दिया। इससे वे गोल्डन बूट की रेस में भी आगे बढ़ गए हैं। बुधवार को खेले गए इस मैच में इस गोल से नॉर्वे के हालैंड ने मोहम्मद सालाह का 32 गोलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मिस्त्र के सालाह ने 2017/18 में 32 गोल किये थे।

2 गोल करते ही रच देंगे इतिहास

इंग्लिश प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड एंड्रयू कोल और एलन शियरर के पास है। इन दोनों ने 1993/94 और 1994/95 में 34 गोल किये थे लेकिन तब सत्र 42 मैचों का होता था। एलिर्ंग हालैंड के 33 गोल हो गए हैं। ऐसे में अगर वे दो और गोल दाग देते हैं तो एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

---विज्ञापन---

शानदार फॉर्म में हालैंड

हालैंड ने अपने पहले 13 प्रीमियर लीग मैचों में 18 गोल किये थे जिसमें क्रिस्टल पैलेस, नाटिंघम फारेस्ट और मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ हैट्रिक शामिल थी। उन्होंने जनवरी में वोल्व्स के खिलाफ हैट्रिक दागी जो प्रीमियर लीग में उनकी चौथी हैट्रिक थी।उन्होंने पिछले आठ लीग मैचों में आठ गोल किये हैं।

वह इस सत्र में क्लब रिकॉर्ड 49 गोल दाग चुके हैं। जो सभी प्रतियोगिताओं में प्रीमियर लीग क्लब में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है। उन्होंने 2002/03 में रुड वैन निस्टेलरॉय द्वारा दागे गए 44 गोल और 2017/18 में सालाह द्वारा किए गए गोल को पछाड़ दिया। वह इस साल के यूईएफए चैंपियंस लीग के भी लीग स्कोरर थे। उन्होंने इस लीग में 11 गोल दागे थे।

---विज्ञापन---

 

(Klonopin)

First published on: Apr 28, 2023 12:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.