Moeen Ali: इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने करियर की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने बल्ले से धमाल मचाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। खास बात ये कि मोइन अली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
https://twitter.com/englandcricket/status/1552549419534499847?s=20&t=OqPe7gsIkqN23O4SEyPyTw
6 शानदार छक्के जड़े और 2 चौके लगाए
27 जुलाई को ब्रिस्टल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोईन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 बॉल पर ही फिफ्टी जड़ दी। इस दौरान उन्होंने 6 शानदार छक्के जड़े और 2 चौके लगाए। कुल मिलाकर मोईन ने 18 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली।
Moeen Ali Madness against South Africa.
pic.twitter.com/9HTLjS7rzB---विज्ञापन---— P A N T H E R ™ (@CricSurya07) July 28, 2022
तोड़ा लियाम लिविंगस्टोन का रिकॉर्ड
मोईन से पहले इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 50 लगाने का रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम दर्ज था. लियाम ने 17 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी। मगर अब मोईन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 16 बॉल पर फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं।
Moeen Ali hits England's fastest T20I fifty! 🔥#ENGvSA | Scorecard: https://t.co/HvChXFiOs9 pic.twitter.com/34igAhotpp
— ICC (@ICC) July 27, 2022
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी
युवराज सिंह (इंडिया) – 12 बॉल
मिर्जा अहसान (ऑस्ट्रिया) – 13 बॉल
कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) – 14 बॉल
मैच का हाल पूरा हाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मैच में इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट पर 234 रन बनाए थे। टी20 में इंग्लैंड का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 193 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड ने ये मैच 41 रनों से जीत लिया।