Women’s T20 World Cup, ENG vs SA: महिला टी 20 विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 164 रन लगा दिए हैं। अब इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 165 रनों की जरुरत है।
सेमीफाइनल में हार गया भारत
पहले सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच रन से हराया था। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम 26 फरवरी को केप टाउन में खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। एल वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभाई। दोनों ने अर्धशतक जड़ा। वोल्वार्ड्ट ने 44 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली।
और पढ़िए –IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट से पहले फिट हुआ यह दिग्गज all-rounder
Same same, but different!
Reaching fifty has been a dangerous moment in the #T20WorldCup semi-finals.
Beth Mooney and Laura Wolvaardt both fell three balls after bringing up their milestone☝️
Follow LIVE 📝: https://t.co/UK4bVZVXBk#ENGvSA | #TurnItUp pic.twitter.com/ueMsPF2WrD
— ICC (@ICC) February 24, 2023
इसके बाद ताजमिन ब्रिट्स ने मारजाने कैप के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी निभाई। ब्रिट्स 55 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुईं। आखिर में कैप ने 13 गेंदों में चार चौके की मदद से 27 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। कप्तान सुने लूस तीन रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से एक्लस्टोन ने तीन विकेट लिए। वहीं, बेल को एक विकेट मिला।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें