Deepti Sharma: इंग्लैंड की प्लेयर चार्लोट डीन को रन आउट करने पर दीप्ति शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। टीम इंडिया की स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने कहा कि ‘कुछ नहीं वो प्लान था हम लोगों का, क्योंकि वह बार-बार क्रीज से बाहर निकल रही थी। इसके लिए हम उसे कई बार वॉर्न भी कर चुके थे। इसलिए जो नियम हैं, उसी के अनुसार हमने आउट किया है।’ क्योंकि हर टीम जीतना चाहती है।’
Just saw this. Rarely tweet about sports. But what #DeeptiSharma did is nothing short of awesome. Beat the Brits at the game THEY invented, with the help of the rules THEY made! Well done. pic.twitter.com/9NsQaxpL23
---विज्ञापन---— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) September 26, 2022
मैच के दौरान दीप्ति द्वारा रन आउट किए जाने पर डीन ने गुस्से में अपना बैट मैदान पर फेंक दिया और उनके आंसू निकल आए। चार्ली डीन 47 रन के स्कोर पर आउट हुईं थीं। लार्ड्स में खेले गए अंतिम वनडे में दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की आखिरी बल्लेबाज चार्लोट डीन (47) को गेंदबाजी छोर पर क्रीज से आगे निकलने पर विवादास्पद अंदाज में रन आउट किया था। इस रनआउट के बाद से क्रिकेट जगत में यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
झूलन गोस्वामी को लेकर दीप्ति ने कही ये बात
जब दीप्ति शर्मा से पूछा गया कि ‘झूलन गोस्वामी को जीत के साथ विदाई देना चाहती थीं, कहीं ये तो दिमाग में नहीं था? इस पर दीप्ति ने कहा- हर टीम को जीतना होता है। हम भी चाहते थे कि उन्हें जीत कर फेयरवेल दें। उसके हिसाब से टीम के रूप में हम जो कर सकते थे, हमलोगों ने किया।’
मैदान पर भावुक हो गई थीं झूलन गोस्वामी
ये मैच तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का फेयरवेल मैच भी था। जैसे ही टीम इंडिया जीती तो उनके मैदान पर ही भावुक हो गईं और उनके आंसू निकलने लगे, इस पर दीप्ति ने कहा कि देखो वो इमोशन में था, जिसे आप कभी नहीं रोक सकते।’
क्या था दीप्ति शर्मा का रन आउट विवाद?
दरअसल, वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जब इंग्लैंड को जीत के लिए 39 गेंदों पर 17 रनों की आवश्यकता थी। मैच में इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी मैदान पर डटी थी। दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर बॉल फेंकने से पहले क्रीज छोड़ देने वाली चार्ली डीन को रन आउट कर दिया। इस रन आउट को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। लिहाजा टीम इंडिया ने मुकाबला 16 रनों से जीतकर सीरीज को 3-0 से कब्जा कर लिया।
दीप्ति शर्मा के रन आउट पर क्या है आइसीसी का नियम?
पहले इस तरह के आउट को अनफेयर प्ले और मांकड़ आदि नाम से जाना जाता था, लेकिन मार्च में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने इसे अनफेयर कैटेगेरी से निकालकर रन आउट में डाल दिया। हाल के दिनों में आइसीसी ने इस पर मुहर भी लगा दी है, जिसे 1 अक्टूबर से लागू भी कर दिया जाएगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By