---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: आईपीएल फाइनल के बाद एशिया कप पर फैसला, BCCI सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप 2023 के भविष्य के बारे में चर्चा की जाएगी। पिछले साल शाह ने घोषणा की थी कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। जय शाह ने बड़ा अपडेट देते हुए […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 26, 2023 16:30
Share :
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप 2023 के भविष्य के बारे में चर्चा की जाएगी। पिछले साल शाह ने घोषणा की थी कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। जय शाह ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष 28 मई को होने वाले आईपीएल-2023 के फाइनल के लिए गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

आईपीएल के बाद होगा एशिया कप पर फैसला

जय शाह ने कहा-बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के संबंधित अध्यक्ष 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले टाटा आईपीएल 2023 फाइनल की शोभा बढ़ाएंगे। हम एशिया के संबंध में भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए उनके साथ चर्चा करेंगे। इससे पहले, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस साल के एशिया कप टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर करने के मामले में बीसीसीआई का समर्थन किया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: हार के बाद आया गौतम गंभीर का पहला रिऐक्शन, बोले-नीचे गिरे लेकिन हारे नहीं!

‘हाइब्रिड मॉडल’ का पेशकश कर चुका है पाकिस्तान

पाकिस्तान हर हाल में एशिया कप की मेजबानी को आतूर है। नजम सेठी एशिया कप को अपने देश में कराने का राग अलाप रहे हैं। पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल की भी पेशकश की थी। पीसीबी के टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर आयोजित करने के प्रस्ताव को सदस्य देशों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था। इस मॉडल में कहा गया था कि पाकिस्तान अपने सारे मैच अपने देश में ही खेलेगा। वहीं, टीम इंडिया अपने मैच यूएई, दुबई, ओमान या फिर श्रीलंका में खेल सकती है।

---विज्ञापन---

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल

आईपीएल का फाइनल 28 मई को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स क्वालिफायर 1 में मंगलवार को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। जबकि मुंबई इंडियंस ने बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 25, 2023 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें