David Warner: आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। वह खुद की कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को समाप्त करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से चर्चा भी करेंगे। दरअसल, खराब फॉर्म से जूझ रहे एरोन फिंच ने रविवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए महज 12 महीने का समय बचा है। ऐसे में बोर्ड पूर्व वनडे कप्तान आरोन फिंच की जगह यह जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपना चाहता है।
अभी पढ़ें – Video: हरभजन सिंह ने पत्नी गीता से कहा- ‘अपनी जुबान कटवा लो’, देखें वीडियो
चर्चा तो ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस इस जिम्मेदारी को संभालने के लिये प्रबल दावेदार हैं, लेकिन यह निर्भर करेगा कि वह अपना कार्यभार संभाल सकेंगे या नहीं। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनने की दौड़ में डेविन वॉर्नर भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने उनके आजीवन प्रतिबंध को समाप्त करने की बात कही है।
डेविड वार्नर ने कही बड़ी बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेविड वार्नर ने आगे कहा, ”मेरी जो भी स्थिति है वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है। मैं सिर्फ यह बात सोच सकता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं। अभी मेरे पास बल्ला है और उससे मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर सकता हूं। मेरा फोन यहां है, जो भी हुआ वो पास्ट में हुआ। अब नया बोर्ड है और मैं उनके साथ बैठकर बात करने के लिए तैयार हूं।”
डेविड वॉर्नर ने कहा- जिम्मेदारी दिया जाना सम्मानजनक होगा
डेविड वॉर्नर ने भी कहा कि ”मुझे फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दिया जाना सम्मानजनक होगा। मेरी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर कप्तानी का मौका मिलता है तो यह सम्मानजनक होगा। मैंने निक हॉकले से बात की है, हम मिलने की कोशिश करेंगे। इस समय यह बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे भरोसा है कि अगले दो हफ्तों में हम शायद ऐसा कर पाएंगे, लेकिन किसी भी चीज के लिए जल्दबाजी नहीं है”।
अभी पढ़ें – गीता बसरा ने पति हरभजन सिंह से कहा- ‘तू मुझसे दुखी, मैं तुझसे दुखी’…तेजी से वायरल हो रहा ये VIDEO
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में साल 2018 में गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गयी। उन्हें दो वर्षों तक आस्ट्रेलिया की अगुआई करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था, जबकि वॉर्नर को इससे कहीं कड़ी सजा दी गयी और उनकी कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By