Harbhajan Singh Instagram Reels: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें हरभजन की पत्नी कह रही हैं कि ‘तूं मुझसे दुखी मैं तुझसे दुखी।’ चौंकिए नहीं, हरभजन सिंह की पत्नी ने सच में ऐसा कहा है, लेकिन यह उनके उस डॉयलॉग का हिस्सा है, जिसे उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम रील में इस्तेमाल किया है।
अभी पढ़ें – गीता बसरा ने पति हरभजन सिंह से कहा- ‘तू मुझसे दुखी, मैं तुझसे दुखी’…तेजी से वायरल हो रहा ये VIDEO
इस रील वीडियो में हरभजन सिंह अपनी पत्नी के साथ हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। हरभजन ने अपनी इस इंस्टाग्राम रील को शादी के साइड इफेक्ट पार्ट 1 नाम दिया है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि हरभजन और गीता बसरा साथ में बैठे हैं। गीता बसरा फोन पर व्यस्त दिख रही हैं। इस दौरान हरभजन गीता से कहते हैं, सुनो मैं तुम्हें एक शायरी सुनाऊं.. इस पर गीता बसरा कहती हैं, हां.. इसके बाद हरभजन सिंह कहते हैं, तुम चंद्रमुखी, मैं सूरजमुखी… इतना सुनते ही गीता गुस्से से कहती हैं, ‘तू मुझसे दुखी, मैं तुससे दुखी’..
पत्नी गीता की ये बात सुनकर हरभजन भी चुप नहीं रहे। उन्होंने कहा कि ‘तुम अपनी जबान कटवा लो, तुम भी सुखी, मैं भी सुखी’। इसके बाद हरभजन नाराज होकर दूसरी ओर मुंहकर बैठने की एक्टिंग करते हैं।
हरभजन की यह इंस्टाग्राम रील तेजी से वायरल हो रही है। खास बात ये है कि इस रील को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही सवा लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोग कमेंट्स कर चुके हैं।
अभी पढ़ें – Video: हरभजन सिंह ने पत्नी गीता से कहा- ‘अपनी जुबान कटवा लो’, देखें वीडियो
साल 2015 में हुई थी गीता और हरभजन सिंह की शादी
आपको बता दें कि पांच हिंदी और एक पंजाबी फिल्म में काम कर चुकी गीता बसरा ने साल 2015 में हरभजन से शादी की थी। जिसके बाद इन दोनों के यहां एक बेटी और एक बेटे ने जन्म लिया। शादी के एक साल बाद यानी 2016 के बाद से गीता ने किसी फिल्म में काम नहीं किया है। उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ था और उनकी नागरिकता भी ब्रिटिश है, लेकिन लंबे समय से वह भारत में रह रही हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By