---विज्ञापन---

7 महीने बाद Team India में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी, वर्ल्डकप में गेंद और बल्ले से मचाएगा धमाल!

Deepak Chahar: बीसीसीआई ने शनिवार के दिन जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वनडे टीम के लिए राहुल त्रिपाठी टीम […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 1, 2022 13:22
Share :

Deepak Chahar: बीसीसीआई ने शनिवार के दिन जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वनडे टीम के लिए राहुल त्रिपाठी टीम में नया चेहरा होंगे।

दीपक चाहर की वापसी

दीपक चाहर ने 7 महीने बाद टीम में वापसी की है। वह इस साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे। चोट से ठीक नहीं हुए थे कि बैंगलोर स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में वह अपनी पीठ चोटिल करा बैठे थे। यही वजह है कि चाहरआईपीएल 2022 में एक भी मैच नहीं खेल सके। हालांकि अब वह पूरी तरह फिट हैं और टीम में वापसी कर ली है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िएInd vs Pak T20 Match: मंधाना के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, टीम इंडिया ने 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

---विज्ञापन---

 

 

दीपक से वर्ल्ड कप में बहुत उम्मीदें

आपको बता दें कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्डकप होना है। ऑस्ट्रेलियाई मैदानों दीपक चाहर कारगर साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि उनसे बहुत सी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। क्रिकेट के जानकार कहते हैं कि दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती ओवर्स (पावरप्ले) में टीम के लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं।

और पढ़िएVIDEO: क्रिकेट का ऐसा जुनून कि 6 सेकंड के वीडियो ने बना दिया स्टार, राहुल गांधी से लेकर ये दिग्गज हुए फैन

 

 

क्यों टी 2-0 के स्पेशलिस्ट हैं चाहर

दीपक चाहर की ताकत भी है कि वह पावरप्ले में कंजूसी से गेंदबाजी करने और विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं, इसी कारण वह टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज भी है। इतना ही नहीं दीपक चाहर भारत के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

गेंद-बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं

दीपक चाहर ने भारतीय टीम की ओर से खेले 20 टी20 मैचों में 22.27 की औसत से कुल 26 विकेट चटकाए हैं। वनडे में भी उनके नाम पर 7 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो दीपक एकदिवसीय फॉर्मेट में दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वह निचले क्रम में बढ़िया बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 31, 2022 01:17 PM
संबंधित खबरें