नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दसवें दिन भारतीय एथलीट्स ने एक के बाद एक कई पदक दिलाए। टेबल टेनिस के मिश्रित युगल मुकाबले में भारत के शरत कमल/श्रीजा अकुला बनाम मलेशिया के जावेन चोंग/करेन लिन ने 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से स्वर्ण पदक जीता। बर्मिंघम में यह भारत का 18वां और दिन का पांचवां गोल्ड रहा। इन खेलों में शरत कमल को तीसरा पदक मिला है।
Friday, 11 July, 2025
---विज्ञापन---
स्पोर्ट्स
CWG 2022: टेबल टेनिस में शरत कमल-श्रीजा अकुला ने दिलाया गोल्ड
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दसवें दिन भारतीय एथलीट्स ने एक के बाद एक कई पदक दिलाए। टेबल टेनिस के मिश्रित युगल मुकाबले में भारत के शरत कमल/श्रीजा अकुला बनाम मलेशिया के जावेन चोंग/करेन लिन ने 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से स्वर्ण पदक जीता। बर्मिंघम में यह भारत का 18वां और दिन का पांचवां […]

---विज्ञापन---
First published on: Aug 08, 2022 01:03 AM
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा स्पोर्ट्स, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइस्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें