नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत के लिए खुशखबर सामने आई है। शॉटपुट में भारत की मनप्रीत कौर 16.78 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में पहुंच गई हैं। मनप्रीत कौर ने 16.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ महिलाओं के शॉटपुट फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, क्वालिफाइंग ग्रुप में चौथे और शॉटपुट में कुल 7 वें स्थान पर रहीं। दिलचस्प बात यह है कि क्वालिफिकेशन में 13 एथलीट थे और 12 ने फाइनल में जगह बनाई है।
वहीं दूसरी ओर कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत के लिए एक और खुशखबर सामने आई है। लॉन्ग जंप में भारत के मुरली श्रीशंकर ने 8.05 मी. उन्होंने पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वे ग्रुप ए के क्वालिफाइंग राउंड में पहले स्थान पर रहे। जबकि ग्रुप बी में मोहम्मद अनीस याहिया ने भी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने 7.88 मीटर की जंप लगाई। दोनों एथलीट्स ने भारत के लिए डबल खुशी दी है।
भारत के पास अब तक 9 मेडल
मेडल टैली में चौथे दिन तक ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। उसके मेडल्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 71 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। दूसरे नंबर पर 54 मेडल के साथ इंग्लैंड और तीसरे पर 24 पदकों के साथ न्यूजीलैंड है। मेडल टैली में भारत छठे स्थान पर है। भारत को चौथे दिन 3 मेडल मिले। अब तक भारत के पास तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत के लिए बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी पदक पक्के हो गए हैं।
और पढ़िए – 17 साल बाद इंग्लैंड टीम जाएगी पाकिस्तान, एशिया कप के बाद खेलेगी 7 मैचों की T20 सीरीज, जानिए शेड्यूल
#CommonwealthGames | Manpreet Kaur threw 16.78m in her 3rd attempt to qualify for the finals of W Shot Put Event.
She finished 4th in the Qualifying Group B & 6th overall. @Media_SAI#Cheer4India #India4CWG2022 pic.twitter.com/Skjgw2IM16
— DD News (@DDNewslive) August 2, 2022
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By