CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है। आज यानी 1 अगस्त रविवार को इस आयोजन का चौथा दिन है। इन खेलों में भारत ने अभी तक कुल 6 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा।
चौथे दिन जूडो में भारतीय प्लयेर सुशीला देवी ने कमाल किया है। उन्होंने महिला -48 किग्रा में मॉरीशस की प्रिसिला मोरंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल में पहुंचकर उन्होंने पदक पक्का कर लिया और अब गोल्ड जीतने पर निगाहें होंगी।
🇮🇳🥋 INTO THE FINAL! Shushila Devi Likmabam defeated Priscilla Morand in the semi-final which assures us of a medal in Judo.
🙌🏻 The final will take place today.#ShushilaLikmabam #Judo #B2022 #CWG2022 #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/IfcfK2VwAp
— The Bharat Army (@thebharatarmy) August 1, 2022
और पढ़िए – CWG 2022: ट्रैक से निकल कर दर्शक दिर्घा में घुस गए साइकलिस्ट, हो गया भयंकर हादसा, देखें वीडियो
भारत की लिकमबम सुशीला देवी गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की माइकला व्हाइटबूई से भिड़ेंगी। सुशीला कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में भारत के लिए पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था।
आपको बता दें कि इन खेलों में भारत ने अब तक 3 गोल्ड सहित 6 मेडल जीते हैं। मेडल टैली में भारत अभी छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 22 गोल्ड सहित 52 मेडल जीतकर पहले नंबर पर है।
आज 28 गोल्ड दांव पर हैं
सोमवार को गेम्स के चौथे दिन 28 गोल्ड दांव पर होंगे। इनमें सबसे ज्यादा गोल्ड स्विमिंग में होंगे। जिम्नास्टिक और जूडो में 5-5 गोल्ड और वेटलिफ्टिंग में 3 गोल्ड के लिए मुकाबले होंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By