नई दिल्ली (CWG 2022): भारतीय शटलर अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) और बी सुमीत रेड्डी (B Sumeeth Reddy) ने बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स में पकिस्तान को मात दी। शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स के पहले मैच में दोनों की जोड़ी ने मोहम्मद भट्टी और ग़ज़ाला सिद्दीकी को हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह क्वालीफाइंग दौर का पहला मैच था।
#CommonwealthGames | India's shuttlers Ashwini Ponnappa and B Sumeeth Reddy seal the game 21-9, 21-12 against Pakistan's Muhammad Bhatti and Ghazala Siddique.
---विज्ञापन---India leads 1-0
— ANI (@ANI) July 29, 2022
---विज्ञापन---
वहीं, मिक्स्ड टीम इवेंट के दूसरे मैच में पुरुष सिंगल्स में भारत के किदांबी श्रीकांत का सामना पाकिस्तान के मुराद अली को मात दी है। भारतीय टीम मिक्स्ड टीम इवेंट में 1-0 से आगे हो गई है।
श्रीकांत ने पहले गेम में मुराद को 21-7 से हरा दिया। दूसरा गेम श्रीकांत ने आसानी से जीत लिया। इस तरह श्रीकांत ने पाकिस्तान के मुराद अली को 2-0 से हराया।