CWG 2022: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। छठवें दिन जहां भारत की झोली में 5 मेडल आए तो वहीं 3 मुक्केबाजों ने 3 मेडल पक्के कर दिए। वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन, नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद ने बुधवार को दमदार प्रदर्शन किया और अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस तरह तीन मेडल पक्के हो गए।
और पढ़िए – 9वें सीजन के लिए इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानें पूरी डिटेल
लवलीना बोरगोहेन को मिली हार
वहीं ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन उलटफेर का शिकार हो गईं और उन्हें क्वार्टर फाइनल में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। अगर वह भी सेमीफाइनल में जगह बना लेतीं तो मुक्केबाजी में भारत के 4 मेडल पक्के हो सकते थे।
निकहत जरीन ने एकतरफा बनाई सेमीफाइनल में जगह
निकहत जरीन ने एकतरफा सेमीफाइन में एंट्री ली। 26 साल की निकहत जरीन ने महिलाओं के 50 किलो वर्ग में वेल्स की हेलन जोंस को अंकों के आधार पर 5-0 से मात दी। तीनों राउंड में निकहत का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को आक्रामक होने का कोई मौका ही नहीं दिया।
नीते ने ऐसे बनाई सेमीफाइन में जगह
2017 और 2018 में यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड जीत चुकीं 21 साल की नीतू ने 48 किलो क्वार्टरफाइनल जीता। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर राष्ट्रमंडल खेलों में एक पदक पक्का कर दिया। क्वार्टरफाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने पर नीतू को विजेता घोषित किया गया।
और पढ़िए – बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने मालदीव की प्रतिद्वंद्वी को हराया, राउंड 16 में पहुंचीं
हुसामुद्दीन ने भी पक्का किया मेडल
निजामाबाद के 28 साल के मुक्केबाज हुसामुद्दीन पुरुषों के 57 किलोवर्ग में नामीबिया के ट्रायागेन मार्निंग नदेवेलो को 4-1 से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई है। उनके सेमीफाइन में जाने से भारत का एक मेडल पक्का हुआ।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By