नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन मंगलवार को टेबल टेनिस के पुरुष टीम स्वर्ण पदक मैच में भारतीय टीम का मुकबला सिंगापुर से हुआ। भारतीय टीम ने इसमें शानदार जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
हरमीत देसाई और साथियान जी की जोड़ी ने सिंगापुर की योंग क्वेक/यू पैंग से मुकाबला किया। पहले ही गेम से दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली।
और पढ़िए – जानिए कौन हैं वे महिलाएं, जिन्होंने Lawn Ball में गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास
3⃣rd GOLD FOR MEN'S TEAM 🏓🏓 at #CommonwealthGames 🔥🔥🔥#TeamIndia🇮🇳 defeat Team Singapore 🇸🇬 3️⃣-1️⃣ in the FINAL, defending their 2018 CWG 🥇
Bringing home 1️⃣1️⃣th Medal for India at @birminghamcg22
Superb Champions!!#Cheer4India#India4CWG2022
1/1 pic.twitter.com/MgIcBmMl2o— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 13-11 से जीता। इसके बाद देसाई/साथिया ने दूसरा गेम 11-7 से जीतकर 2-0 से बढ़त बना ली। वहीं तीसरे गेम में भारतीय टीम ने 11-5 से शिकस्त दी। इस तरह हरमीत देसाई और साथियान जी की जोड़ी ने 13-11, 11-7, 11-5 से हराकर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई।
और पढ़िए – 17 साल बाद इंग्लैंड टीम जाएगी पाकिस्तान, एशिया कप के बाद खेलेगी 7 मैचों की T20 सीरीज, जानिए शेड्यूल
वहीं एकल में साथियान ज्ञानशेखरन ने यू पैंग को 12-10, 7-11, 11-7, 11-4 से हराकर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By