CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज आठवां दिन है। आज यानी शुक्रवार को सबसे भारत की तरफ से मैदान में उतने वाली कुश्ती प्लेयरों पर रहेगी। कुश्ती में आज भारत को 6 गोल्ड मेडल मिल सकते हैं। कुश्ती में दोपहर तीन बजे से बजरंग पूनिया से लेकर साक्षी मलिक तक यहां दमखम दिखाएंगे।
बजरंग पूनिया ने 2018 में गोल्ड कोस्ट गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। ऐसे में एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इससे पहले 2014 में उन्होंने सिल्वर पर कब्जा किया था। बजरंग पूनिया के अलावा मोहित ग्रेवाल, दीपक पूनिया और महिला वर्ग में अंशु मलिक, दिव्या काकरान और साक्षी मलिक से मेडल की उम्मीद है।
कुश्ती में आज ये एथलीट दिला सकते हैं मेडल
- पुरुषों की फ्रीस्टाइल 125 किग्रा- मोहित ग्रेवाल
- पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा- बजरंग पूनिया
- पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा- दीपक पूनिया
- महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा- अंशु मलिक
- महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा- दिव्या काकरान
- महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा- साक्षी मलिक
मेडल टैली में सातवें नंबर पर भारत
इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सातवां दिन काफी शानदार रहा। गुरुवार को भारत सिर्फ दो मेडल जीते। इस तरह अब भारत के लिए मेडलों की संख्या 20 हो गई है। इनमें 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में भारत अभी सातवें स्थान पर है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By