नई दिल्ली: भारत के एथलीट बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में छाए हुए हैं। भारत की स्टार पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने गोल्ड मेडल जीता है। वुमन सिंगल्स फाइनल में नाइजीरिया की खिलाड़ी को 3-0 से हराकर पैरा टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 35 साल की गुरजरात की रहने वाली भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीता था।
सोनल बेन पटेल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
भाविना पटेल ने नाइजीरिया के इफेचुकुडे क्रिस्टियाना इकपोयी पर 12-10, 11-2, 11-9 से जीतकिया। वहीं, इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की सोनल बेन पटेल ने पैरा टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 3-5 से ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला जीता।
कई टूर्नामेंट में जलवा दिखा चुकीं हैं भाविना
भाविना 2011 पीटीटी थाईलैंड ओपन में व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक जीतकर दुनिया की नंबर 2 रैंकिंग पर पहुंची थीं। इसके अलावा, उन्होंने 2013 में बीजिंग में एशियाई पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल वर्ग 4 में रजत पदक भी जीता था। 2017 में भाविना पटेल ने बीजिंग में एशियाई पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।
भारत ने 6 अगस्त तक कुल 40 पदक अपने नाम कर लिए हैं। 9वें दिन भारत की झोली में कुल 14 मेडल आए, जिसमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल थे।