---विज्ञापन---

CWG 2022 Badminton: भारतीय शटलर्स की पाकिस्तान पर बड़ी जीत, किदांबी श्रीकांत के बाद पीवी सिंधु ने प्रतिद्वंद्वी को रौंदा

नई दिल्ली: भारत के शटलर्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। स्टार शटली पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान के शटलर्स को शिकस्त दी। जबकि मिश्रित युगल मुकाबले में भी पाकिस्तान पर भारत भारी पड़ा। स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 29, 2022 21:10
Share :

नई दिल्ली: भारत के शटलर्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। स्टार शटली पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान के शटलर्स को शिकस्त दी। जबकि मिश्रित युगल मुकाबले में भी पाकिस्तान पर भारत भारी पड़ा।

स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान के मुराद अली पर जीत के साथ राष्ट्रमंडल खेल 2022 अभियान की शुरुआत की। श्रीकांत ने ग्रुप मैच के दूसरे मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को 21-7, 21-12 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाड़ी ने दूसरे गेम में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन श्रीकांत ने अपनी गति बरकरार रखी। भारत के पास अब मैच में 2-0 की बढ़त है।

---विज्ञापन---

सिंधु ने महूर शहजाद को हराया
ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मैच के तीसरे मुकाबले में महूर शहजाद के खिलाफ एक्शन में रहीं। पीवी सिंधु ने पाकिस्तान की महूर शहजाद को 21-7, 21-6 से शिकस्त दी। इससे पहले मुकाबले में बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान सैयद भट्टी और गजला सिद्दीकी को हराया। भारतीय जोड़ी ने शुरुआती गेम को 21-9 के स्कोर के साथ समेट दिया।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दूसरे गेम में दमदार शुरुआत करते हुए भारतीय जोड़ी को कुछ गलतियां करने के लिए मजबूर कर दिया और 6-4 की बढ़त बना ली। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने अपना फोकस बनाए रखा और मुकाबला 21-9, 21-12 से जीत लिया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 29, 2022 09:10 PM
संबंधित खबरें