Crickter Renuka singh: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम सेमीफाइन में जगह बना चुकी है।
और पढ़िए – इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
[caption id="attachment_6232" align="alignnone" width="301"]

Crickter Renuka singh[/caption]
टीम को सेमीफाइन में पहुंचाने तक टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी की है। वे इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच में 9 विकेट ले चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के खिलाफ उंने 4-4 विकेट लिए।
[caption id="attachment_6234" align="alignnone" width="300"]

Crickter Renuka singh[/caption]
अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर रेणुका सिंह ठाकुर ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। रेणुका की स्विंग के आग बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी भर रहे हैं।
[caption id="attachment_6235" align="alignnone" width="300"]

Crickter Renuka singh[/caption]
अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पस्त करने वाली ये 26 वर्षीय क्रिकेट खूबसूरती के मामले में भी कम नहीं है। हिमाचल प्रदेश से आने वालीं रेणुका खूबसूरती के मामले में की अभिनेत्रियों को मात देती हैं।

रेणुका ने टीम इंडिया के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें वे अब तक 12 विकेट ले चुकी हैं। बारबाडोस के खिलाफ 10 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। करियर की इकोनॉमी 5.5 की है।

रेणुका ने अक्टूबर 2021 में टी20 इंटरनेशनल में जबकि फरवरी 2022 में वनडे में डेब्यू किया था। वे अब तक 5 वनडे में 18 की औसत से 10 विकेट ले चुकी हैं। 28 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 5 से कम की है, जो बेहतरीन है।
[caption id="attachment_6239" align="alignnone" width="300"]

Crickter Renuka singh[/caption]
रेणुका ने अब तक 2 मैचों में विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है. टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड या इंग्लैंड से भिड़ना है। दोनों के बीच ग्रुप का अंतिम मुकाबला होना है। यह मैच जीतने वाली टीम भारतीय टीम से भिड़ेगी।
[caption id="attachment_6240" align="alignnone" width="300"]

Crickter Renuka singh[/caption]
रेणुका सिंह का जन्म 1 फरवरी 1996 को हुआ। वह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की रहने वाली हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी राइट ऑर्म फास्ट ब़लिंग के अलावा कामचलाऊ बैटिंग भी कर लेती हैं।
और पढ़िए – छठवें दिन भारत के मुक्केबाजों ने दिखाया दम, निकहत, नीतू और हुसामुद्दीन ने मेडल किया पक्का
[caption id="attachment_6241" align="alignnone" width="300"]

Crickter Renuka singh[/caption]
रेणुका भारतीय टीम के अलावा अब तक इंडिया वीमेन ग्रीन, इंडिया वीमेन बोर्ड प्रेसीडेंट और इंडिया-बी वीमेन के लिए खेल चुकी हैं। रेणुका को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भविष्य माना जा रहा है।
[caption id="attachment_6242" align="alignnone" width="300"]

Crickter Renuka singh[/caption]
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Crickter Renuka singh: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम सेमीफाइन में जगह बना चुकी है।
और पढ़िए – इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Crickter Renuka singh
टीम को सेमीफाइन में पहुंचाने तक टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी की है। वे इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच में 9 विकेट ले चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के खिलाफ उंने 4-4 विकेट लिए।

Crickter Renuka singh
अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर रेणुका सिंह ठाकुर ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। रेणुका की स्विंग के आग बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी भर रहे हैं।

Crickter Renuka singh
अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पस्त करने वाली ये 26 वर्षीय क्रिकेट खूबसूरती के मामले में भी कम नहीं है। हिमाचल प्रदेश से आने वालीं रेणुका खूबसूरती के मामले में की अभिनेत्रियों को मात देती हैं।

रेणुका ने टीम इंडिया के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें वे अब तक 12 विकेट ले चुकी हैं। बारबाडोस के खिलाफ 10 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। करियर की इकोनॉमी 5.5 की है।

रेणुका ने अक्टूबर 2021 में टी20 इंटरनेशनल में जबकि फरवरी 2022 में वनडे में डेब्यू किया था। वे अब तक 5 वनडे में 18 की औसत से 10 विकेट ले चुकी हैं। 28 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 5 से कम की है, जो बेहतरीन है।

Crickter Renuka singh
रेणुका ने अब तक 2 मैचों में विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है. टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड या इंग्लैंड से भिड़ना है। दोनों के बीच ग्रुप का अंतिम मुकाबला होना है। यह मैच जीतने वाली टीम भारतीय टीम से भिड़ेगी।

Crickter Renuka singh
रेणुका सिंह का जन्म 1 फरवरी 1996 को हुआ। वह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की रहने वाली हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी राइट ऑर्म फास्ट ब़लिंग के अलावा कामचलाऊ बैटिंग भी कर लेती हैं।
और पढ़िए – छठवें दिन भारत के मुक्केबाजों ने दिखाया दम, निकहत, नीतू और हुसामुद्दीन ने मेडल किया पक्का

Crickter Renuka singh
रेणुका भारतीय टीम के अलावा अब तक इंडिया वीमेन ग्रीन, इंडिया वीमेन बोर्ड प्रेसीडेंट और इंडिया-बी वीमेन के लिए खेल चुकी हैं। रेणुका को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भविष्य माना जा रहा है।

Crickter Renuka singh
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें