---विज्ञापन---

ZIM vs WI 1st test: ब्रेथवेट और तेजनारायण ने वेस्टइंडीज के लिए रचा इतिहास…तोड़ डाला 32 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

ZIM vs WI 1st test: वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के बीच बुलावयो में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) और तेजनारायण चंद्रपॉल ने कमाल कर दिया है। इन बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदार का रिकॉर्ड अपने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 6, 2023 21:09
Share :
ZIM vs WI 1st test Kraigg Brathwaite and Tagenarine Chanderpaul highest opening partnership

ZIM vs WI 1st test: वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के बीच बुलावयो में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) और तेजनारायण चंद्रपॉल ने कमाल कर दिया है। इन बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदार का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ब्रेथवेट ने बनाया करियर का 12वां शतक, चंद्रपॉल का पहला

जिम्बाब्वे के खिलाफ दोनों बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने गए थे। दोनों क्रीज पर अंगद की तरह पैर जमाए और पहली पारी में 114.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 336 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। इस दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट ने टेस्ट करियर का 12वां शतक बनाया, जबकि तेजनारायण चंद्रपॉल ने करियर का पहला शतक पूरा किया।

और पढ़िए –Umran Malik: तोड़ डालूंगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड, पाकिस्तानी गेंदबाज का खुला चैलेंज

ब्रेथवेट और तेजनारायण ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड

ब्रेथवेट और तेजनारायण ने टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदार का रिकॉर्ड बनाते हुए 32 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा है। वेस्टइंडीज के लिए अब तक गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की जोड़ी के नाम टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड था, जिन्होंने अप्रैल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में पहले विकेट के लिए 298 रनों की साझेदारी की थी।

और पढ़िए –Border-Gavaskar Trophy: ‘टर्निंग ट्रैक पर कमाल करेंगे सूर्या’, रवि शास्त्री ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

ZIM vs WI 1st test स्कोरकार्ड

अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन के पहले सेशन तक 2 विकेट खोकर 373 रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक 124 ओवर फेंके गए। तेजनारायण चंद्रपॉल 161 पर नाबाद हैं, जबकि क्रैग ब्रेथबेट 182 रन बनाकर आउट हो गए हैं। क्रीज पर रायमन रेफर अभी-अभी आए हैं। जिम्बाब्वे के लिए वेलिंगटन मसाकाद्जा और ब्रैंडन मावुता ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 06, 2023 03:29 PM
संबंधित खबरें