नई दिल्ली: हाल ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में महज 26 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई। घर में टीम इंडिया का ये सबसे निराशाजनक प्रदर्शनों में से एक था। भारतीय टीम अब बुधवार को होने जा रहे फाइनल मुकाबले की तैयारी कर रही है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए जिम्बाब्वे का प्रदर्शन मोटिवेशन का काम कर सकता है। दरअसल, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच मंगलवार को खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने इस तरह वापसी की कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।
क्लाइव मदांडे की शानदार पारी
जिम्बाब्वे के एक समय पर महज 98 रन पर 7 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए 249 रन ठोक डाले। जिम्बाब्वे के 22 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्लाइव मदांडे ने सातवें नंबर पर उतरकर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 98 गेंदों में 6 चौके ठोक 74 रन जड़े। खास बात यह भी है कि नौवें-दसवें नंबर के बल्लेबाजों ने भी टीम के लिए शानदार योगदान दिया। नौवें नंबर पर उतरे वेलिंगटन मसाकाज्दा ने 50 गेंदों में 34 और रिचर्ड नगार्वा ने 27 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के ठोक 35 रन जड़े। निचले क्रम पर तीन बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम संकट के समय 47.3 तक खेली और 249 रन बनाए।
और पढ़िए –BAN vs IRE: अंतिम वनडे से बाहर हुए अफिफ हुसैन-शोरफुल इस्लाम
From 98/7 to 249, it's been some comeback by Zimbabwe 🙌
---विज्ञापन---Watch #ZIMvNED live and FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v 📺
📝: https://t.co/W6FjF8WDYn | 📷: @ZimCricketv | #CWCSL pic.twitter.com/gT17eqENmE
— ICC (@ICC) March 21, 2023
Clive Madande and Wellington Masakadza have steered Zimbabwe out of trouble 👊
Watch #ZIMvNED live and FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v 📺
📝: https://t.co/W6FjF8WDYn | #CWCSL pic.twitter.com/tLVMFvEU27
— ICC (@ICC) March 21, 2023
सिर्फ चौथा ही वनडे खेल रहे हैं क्लाइव मदांडे
आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि 22 साल के क्लाइव मदांडे अपना चौथा ही वनडे मैच खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ हरारे में डेब्यू किया था। हालांकि वे अब तक 3 मैचों में 42 रन ही बना पाए थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मंगलवार को पारी खेली, उसने उन्हें जिम्बाब्वे का स्टार बना दिया है। वनडे में क्लाइव मदांडे की ये पहली हाफ सेंचुरी थी। ये मुकाबले आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेले जा रहे हैं। हालांकि इस मैच में नीदरलैंड ने भी शानदार वापसी की। नीदरलैंड के 5 विकेट महज 64 रन पर गिर गए थे, लेकिन उसने जबर्दस्त वापसी करते हुए एक बॉल शेष रहते 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया। नीदरलैंड के बल्लेबाज तेजा निदामनुरू ने शानदार सेंचुरी ठोक टीम को जीत दिलाई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By