IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने मात्र 29 रन देकर 4 विकेट झटके और इतिहास रच दिया। इस मैच के बाद उनके आईपीएल में 183 विकेट हो गए हैं।
इन 4 विकेट के चलते चहल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में ड्वेन ब्रॉवो की बराबरी कर ली है। ब्रॉवो ने भी 183 विकेट लिए थे। हालांकि चहल ने इकॉनोमी रेट और मैच की संख्या कम है इसीलिए वे अब आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद ड्वेन ब्रॉवो मौजूद हैं। अगर चहल एक और विकेट ले लेते हैं तो वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे।
और पढ़िए – IPL 2023: पहला कवर के ऊपर से, दूसरा गेंदबाज के सिर के ऊपर से, शुभमन गिल ने उड़ाए बिश्नोई के होश, देखें वीडियो
युजवेंद्र चहल ऐसे बनें नंबर 1 गेंदबाज
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में खेले अभी तक 142 मुकाबलों में 7.65 की इकॉनमी और 16.94 के स्ट्राइक रेट के साथ इतने विकेट चटकाए हैं, वहीं ड्वेन ब्रावो ने इस रंगारंग लीग में खेले 161 मैचों में 8.38 की इकॉन्मी के साथ यह कारनामा किया था।
वहीं बात आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की करें तो इनमें चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं और यह सभी स्पिन गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में चहल के अलावा पीयूष चावला, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं।
Most Wickets in IPL: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. युजवेंद्र चहल- 183 विकेट (142 मैच)
2. ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट (161 मैच)
3. पीयूष चावला- 174 विकेट (175 मैच)
4. अमित मिश्रा- 172 विकेट (160 मैच)
5. रविचंद्रन अश्विन- 171 विकेट (195 मैच)
और पढ़िए – IPL 2023: ‘ऐसा लगा ही नहीं कि वे मैच में हैं’ रोहित शर्मा पर जमकर भड़के सुनील गावस्कर, ब्रेक लेने की दी सलाह
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। टीम की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए थे।215 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए।