WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल होने तक ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 156 गेंदों पर 146 रन बनाए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक के बाद ट्रेविस हेड ने अपनी पारी और टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
ट्रेविस हेड ने कहा कि ‘सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। मेरे हाथ में है टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना और अपने खेल का लुत्फ उठाना। ये काफी बेहतरीन टीम है जिसके साथ खेलने में मजा आता है।’
उम्मीद है मुझे फ्यूचर में ड्रॉप नहीं किया जाएगा
ट्रेविस हेड ने आगे कहा कि ‘मैं हर एक टेस्ट मैच खेलना चाहूंगा, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। उम्मीद है इस पारी के बाद अब मुझे फ्यूचर में ज्यादा ड्रॉप नहीं किया जाएगा। हालांकि ऐसा संभव नहीं है तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।
दरअसल, ट्रैविस हेड को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। वो जबरदस्त फॉर्म में थे, लेकिन इसके बावजूद नागपुर टेस्ट मैच में उन्हें नहीं खिलाया गया था।
मैच का हाल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शरुआत की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 3 विकेट पर 327 रन बना दिए। ट्रैविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। वह 146 रनों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।