WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। खिताबी मुकाबले से पहले कई एक्सपर्ट्स द्वारा भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भविष्यवाणी की जा रही है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने भी अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में स्पिनर्स की जगह तेज़ गेंदबाज़ों को तरजीह दी है।
ये खिलाड़ी संभालेंगे टॉप ऑर्डर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर बात करते हुए अपनी इस टीम की चुनाव किया। उन्होंने इसमें पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। वहीं तीसरे नंबर पर पुजारा को जगह दी है। इसके अलावा चौथे स्थान पर भज्जी ने विराट कोहली का चयन किया है जो कि इन दिनों बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं पांचवे नंबर के लिए उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का चयन किया है।
केएस भरत पर जताया भरोसा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के विकेटकीपर के तौर पर जहां एक्सपर्ट्स द्वारा ईशान किशन का चयन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर टॉम मूडी ने केएस भरत पर भरोसा जताया है। भरत ने इसी साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी विकेटकीपिंग की थी।
रविचंद्रन अश्विन को नहीं दी जगह
टॉम मूडी ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया है। उन्होंने स्पिनर के तौर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जगह दी है जो कि बल्ले से भी अच्छे रन बनाते हैं। इसके अलावा टॉम मूडी ने अपनी इस टीम में चार तेज़ गेंदबाज़ों का चुनाव किया। इसमें उन्होंने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को चुना।
Tom Moody playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।