WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड पहुंच गए हैं। उन्होंने मैदान पर जमकर प्रेक्टिस शुरू कर दी है। इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे नई किट में बल्ले के साथ नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा ने नेट्स में खेले शॉट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का परफॉर्म करना बेहद जरूरी है। ऐसे में उन्होंने इसके लिए खास तैयारी शुरू कर दी है। हिटमैन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे नेट्स में अलग-अगल तरह के शॉट खेलते दिख रहे हैं। रोहित इसमें बॉल की स्विंग को काटने के लिए आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनका पैर का मुवमेंट भी बेहतरीन नजर आ रहा है। वे गेंद को एकदम सीधे बल्ले से खेल रहे हैं ताकि एज लगने के चांस कम बने।
Latest video of Captain Rohit Sharma's nets session.
Hitman is getting ready for WTC Final. pic.twitter.com/IzMM7HfU3f
---विज्ञापन---— Vishal. (@SPORTYVISHAL) May 30, 2023
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में वे अपनी टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 16 मुकाबलों में सिर्फ 332 रन ही बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 132 का ही रहा। ऐसे में हिटमैन फॉर्म में लौटकर टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जिताना चाहेंगे।
रोहित शर्मा के इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उनके बल्ले से 466 रन निकले हैं। रोहित ने इंग्लैंड में एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं। इस दौरान रोहित का औसत 42.26 का रहा है जो कि इंग्लैंड में बेहतरीन है।