WTC FInal 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) शुरु हुआ है। इस मुकाबले में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने जिस तरह की ताबड़तोड़ पारी खेली उसे लेकर काफी चर्चा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ट्रैविस हेड की जमकर तारीफ की और इस युवा खिलाड़ी की तुलना विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट के साथ की है।
ट्रेविस हेड की तारीफ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बड़ी बात कही। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की तुलना दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से की है। पहले दिन के खेल के बाद आईसीसी से बातचीत में रिकी पोंटिंग ने कहा ‘ट्रैविस हेड शायद एडम गिलक्रिस्ट जैसे हैं। यहां तक कि इस वक्त जितनी तेजी से ट्रैविस हेड रन बना रहे हैं, उतना तेजी से तो एडम गिलक्रिस्ट भी नहीं बनाते थे।’
पोंटिंग ने बताया बॉलर को कैसे दवाब में लाते हैं हेड
ट्रेविस हेड ने कहा कि ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक के सफर में ट्रेविस हेड का स्ट्राइक रेट 81 का रहा और 500 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पूरी दुनिया में ये सबसे ज्यादा है। हर एक मैच के साथ उनका कॉन्फिडेंस बढ़ रहा है और उसके साथ ही स्ट्राइक रेट भी बढ़ रहा है। वो अपनी पारी में शुरू से ही बाउंड्री लगाना शुरू कर देते हैं। इससे गेंदबाजों पर काफी दबाव आ जाता है।’
आपको बता दें कि गिलक्रिस्ट का अपने टेस्ट करियर में स्ट्राइक रेट 81.95 का था और ट्रैविस हेड भी उसी तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मैच का हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। पहले दिन के तीनों सत्र में अपना दबदबा बनाया और अंतिम सेशन में बिना विकेट खोये 157 रन जोड़े। ट्रैविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। वह 156 गेंदों पर 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं।