WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस लेकर क्रिकेट के दिग्गज लगातार चर्चा कर रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके एरोन फिंच ने टीम इंडिया के 2 गेंदबाजों से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा खतरा बताया है। इन बॉलर्स का नाम मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज है।
ऑस्ट्रेलिया को सिराज-शमी से खतरा
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एरोन फिंच ने मोहम्मद शमी और सिराज को लेकर कहा कि ‘नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले ये दो तेज गेंदबाज पिछले कुछ साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं। मोहम्मद सिराज का सीम इतना अच्छा है कि वो फ्लैट विकेट्स पर भी अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को आउट कर देते हैं। इसलिए सिराज के सामने दिक्कतें हो सकती हैं। आपको उनका एट्टीट्यूड पता है। वो हमेशा कॉन्टेस्ट में रहते हैं।’
शमी की तारीफ में फिंच ने क्या कहा?
एरोन फिंच ने आगे कहा कि ‘मोहम्मद शमी काफी अविश्वसनीय गेंदबाज हैं। उन्हें हर समय मूवमेंट मिलता है। अगर उन्होंने ख्वाजा और वॉर्नर को जल्दी आउट कर लिया और स्मिथ और लैबुशेन को नई गेंद के सामने बल्लेबाजी करनी पड़ी तो फिर ये मैच का निर्णायक पल हो सकता है।’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव
रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।